Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाली वारदात की खबर आ रही है. जिले के एत्मादपुर इलाके में शादी समारोह था, जिसमें रसगुल्ले कम पड़ गए. इसको लेकर लोगों में इतना गुस्सा था कि फंक्शन के बीच ही चाकू-चम्मच चल गए, जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं. वहीं, एक बाराती की मौत हो गई है.
दरअसल, खंदौली के रहने वाले वाकर दो बेटे हैं, जावेद और राशिद, जिनका निकाह एत्मादपुर निवासी उस्मान की बेटियां जैनब से साजिया से विनायक भवन में हो रहा था. शादी समारोह के बीच देर रात रसगुल्ले को लेकर विवाद खड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में चाकू और चम्मच हथियार बन गए. इस लड़ाई में कई लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 20 वर्षीय सनी ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पर्व से यूपी में UPSRTC चला रहा 2563 अतिरिक्त बसें, राज्य के इन जिलों में उपलब्ध है सुविधाएं
दूल्हे के परिजन का आरोप, खाने को लेकर दूसरे पक्ष ने शुरू किया विवाद
दूल्हों के परिजन इमरान ने बताया कि बीती रात वह बारात लेकर निकाह स्थल पर पहुंचे. सब कुछ सही तरीके से चल रहा था. निकाह संपन्न हुआ और बारात के आधे से ज्यादा लोग खाना खाकर वापस घर भी चले गए. कुछ लोग ही बचे थे घरवालों के साथ बाद में जाते. इमरान का आरोप है कि देर रात खाने के विवाद को लेकर अचानक 30-40 लोगों के बीच मारपीट और गुंडागर्दी शुरू हो गई, जिसे देख सब हैरान रह गए. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एत्मादपुर इलाके में एक निकाह समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर छोटा सा विवाद हुआ, लेकिन कुछ ही समय में विवाद बढ़ गया और मार-पिटाई पर पहुंच गया. इस दौरान एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर केस दर्ज करा रहे हैं. अब जांच के बाद वैधानिक रूप से कार्रवाई की जाएगी.