Agra News Today: ताजनगरी आगरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने दिव्यांग बेटी की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दिव्यांग बेटी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला, जिसके मुंह से झाग निकल रहा थे जबकि पिता का शव किचन में फंदे पर लटका हुआ मिला. 


घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक का भाई चाय लेकर पहुंचा. भाई को फंदे से लटकता देखकर उसके होश फाख्ता हो गए, जबकि भतीजी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला. खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा. 


पत्नी से होता था अक्सर विवाद
घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह घटना आगरा के एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां के रहने वाले चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू ने दो शादियां की थीं, उसके पहली पत्नी से एक बेटी थी जो दिव्यांग है. चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू की आए दिन दूसरी पत्नी से विवाद होता रहता है. 


चंद्र प्रकाश जूते की फैक्ट्री में कारीगर था. वह बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहा था और आज उसने खौफनाक कदम उठा लिया. चंद्र प्रकाश की 14 वर्षीय दिव्यांग बेटी खुशबू का शव घर के कमरे पड़ा मिला, उसके मुंह से झाग निकल रहा था.


बेटी को जहर देकर मारा!
आशंका जताई जा रही है कि चंद्रप्रकाश ने पहले बेटी खुशबू को जहर देकर मार दिया. इसके बाद खुद फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. 


परिजनों को इसकी भनक उस समय लगी जब मृतक चंद्र प्रकाश और उर्फ पप्पू के बड़े चाय देने के लिए पहुंचे. मौके पर उन्होंने देखा कि चंद्र प्रकाश किचन में फंदे पर लटक रहा है, ये देखकर वह चीख पड़े. शोर शराबा सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.


पुलिस ने क्या कहा?
मौके पर पहुंचे एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेटी और पिता के शव घर में मिले हैं. बेटी का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है जबकि पिता का शव किचन में फंदे पर लटका हुआ मिला. उन्होंने कहा कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: सपा सांसद नदवी बोले- 'संभल की सरजमीं पर कभी जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बहुत से हिंदू...'