आगरा: कार से बैग में 5 लाख रुपये कैश लेकर लगे कर भागे शातिर मां-बेटे, एक आरोपी गिरफ्तार
Agra Crime News: आगरा पुलिस ने चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Agra News Today: आगरा पुलिस ने टप्पे बाजी की वारदात का हैरान करने वाला खुलासा किया है. इस मामले मां बेटे ने मिलकर कार में रखे 5 लाख रुपये के बैग को बड़े ही शातिर तरीके चुरा करा फरार हो गए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को साढ़े चार लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
हालिया दिनों आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति कार से प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचा था. कार में पांच लाख रुपये कैश था, जिसे बैग में भरकर रखा गया था. वारदात को अंजाम देने वाले मां-बेटे ने देखते ही भांप लिया था कि गाड़ी में रखे हुए बैग में कैश रखा हुआ है.
शातिर मां-बेटे ने उड़ाए रुपये
इसके बाद शातिर मां-बेटे ने मिलकर पीड़ित को गुमराह करना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही गाड़ी से पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता तब तक वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो चुके थे. ये देखकर पीड़ित के होश फाख्ता हो गए.
आनन फानन में पीड़ित ने हरीपर्वत पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने घटना के सभी पहलुओं से पुलिस को अवगत कराया. इस घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिली.
पुलिस ने एक को दबोचा
आरोपियों में से एक को आईएसबीटी बस अड्डे अभियुक्त गिरफ्तार किया. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस वांछित मां की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
इससे पहले पीड़ित हरीपर्वत पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि मां बेटे ने उसे प्रलोभन देकर बातचीत के बहाने बुलाया. इसके बाद दोनों ने कार में रखा पांच लाख रुपया पार कर दिया. इस मामले में आईएसबीटी से गिरफ्तार एक अभियुक्त के पास से साढ़े चार लाख रुपये बरामद हुआ है.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना हरीपर्वत पुलिस को सूचना दी गई थी कि कार में से टप्पे बाजी कर पांच लाख रुपये पार कर दिए गए. शिकायत मिलने के बाद हरीपर्वत पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने आगे बताया कि घटना को मां बेटे ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से 4.5 लाख कैश बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि फरार मां की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: आतंकी कहने पर सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को जवाब दिया, कहा- 'मैं एक योगी हूं और...'