Agra Crime: बदमाश ने पलंग के पाए और तकिए में छिपाये थे जेवरात, आगरा की गोल्ड लोन कंपनी से लूटा था 15.5 किलो सोना
आगरा के कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से लूट के मामले में पुलिस जांच में पाया कि बदमाश ने पलंग के पाए और तकिए में जेवरात छिपाये थे.
Agra News: आगरा के कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी से 17 जुलाई, 2021 को सोना लूट कर बदमाश नरेंद्र उर्फ लाला फरार हो गया था. पुलिस को जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने पलंग के पाए और तकिए में सोना भर दिया था और उसी तकिए पर सिर रखकर वह सोता था. लूटे हुए सोने को अपनी आंखों से एक पल के लिए भी ओझल नहीं होने देता था.
आरोपी के ठिकाने से मिले 2 किलो 509 ग्राम सोना
फरार चल रहे नरेंद्र उर्फ लाला को पकड़ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में उसके ठिकाने पर जब आगरा पुलिस पहुंची तो पुलिस ने उसके ठिकाने को खंगालना शुरू किया, तो तकिए से लेकर लोहे के पलंग के पाए में से सोने निकले. पुलिस को नरेंद्र उर्फ लाला के घर से सोना बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस ने धीरे धीरे 2 किलो 509 ग्राम सोना बरामद किया और अभी भी 1.5 किलो सोना पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.
सरगना नरेंद्र उर्फ लाला ने अपने साथियों की मदद से हथियारों के बल पर 15.5 किलो सोना लूट लिया था हालांकि मणप्पुरम गोल्ड लोन की तरफ से जो मुकदमा लिखाया गया था उसमें 19 किलोग्राम सोने की डकैती होने की बात कही गई थी लेकिन बाद में जांच में पता चला कि 3.5 किलो सोना गोल्ड लोन ऑफिस में ही रखा मिला, जिसे बदमाश ले जाने में असमर्थ रहे थे.
नरेंद्र उर्फ लाला के दो साथी मनीष और निर्दोष घटना वाले दिन कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. और उनसे साढ़े 7 किलोग्राम सोना भी बरामद हुआ था. धीरे धीरे सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए लेकिन नरेंद्र उर्फ लाला पुलिस के लिए चुनौती बना रहा, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. साथ ही उसकी मां राजकुमारी और भाई अरुण को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
22 आरोपियों में से 21 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक 22 आरोपियों में से 21 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और अब एक महिला शेष है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार चल रहे हैं. पुलिस के लिए सिरदर्दी बने हुए नरेंद्र उर्फ लाला की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
आरोपी नरेंद्र उर्फ लाला पर था एक लाख रुपए का इनाम
नरेंद्र को गिरफ्तार करने वाली टीम को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने एक एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. नरेंद्र उर्फ लाला पर एक लाख रुपए का इनाम पहले ही घोषित था साथ ही उसकी मां और भाई जो पुलिस ने पकड़े हैं, वो 25-25 हजार के इनामी हैं. कुल मिलाकर इन गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को साढ़े 3 लाख रुपए इनामी राशि के तौर पर मिले हैं.
इसे भी पढ़ें: