(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आगरा से ATM मशीन की चोरी, राजस्थान में 30 लाख का बंटवारा, पुलिस ने शातिर गैंग का किया खुलासा
Agra Crime: शातिर बदमाशों ने एटीएम को लूटने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया था. लोकेशन की जानकारी होने के बाद एटीएम उखाड़कर राजस्थान ले गए. आपस में रकम का बंटवारा कर एटीएम को फेंक दिया.
ATM Thief Gang Exposed in Agra: आगरा पुलिस ने बुधवार को एटीएम मशीन चोरी का खुलासा कर दिया है. कागरोल क्षेत्र में 8 जनवरी को 30 लाख से भरे एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने एटीएम चोरी करनेवाले तीन बदमाशों को धर दबोचा. डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तीन लाख 67 हजार नकदी, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है. एटीएम मशीन चोरी की घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. कागरोल पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद ली गई. उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन चोर गैंग का संचालन राजस्थान से हो रहा था. वारदात में शामिल गैंग के चार सदस्य अभी फरार चल रहे हैं.
एटीएम उखाड़कर राजस्थान ले गए थे बदमाश
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बदमाश बहुत शातिर हैं. एटीएम को लूटने से पहले उन्होंने रेकी की थी. गूगल मैप के जरिए एटीएम मशीन को सर्च करते थे. एटीएम मशीन का लोकेशन मिलने के बाद रेकी की जाती थी. शातिर अपराधियों का अन्य राज्यों में आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. गैंग ने आगरा के साथ साथ राजस्थान में भी एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
तीन गिरफ्तार, चार फरार की तलाश में छापे
वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर अपराधी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. आगरा से एटीएम मशीन को लूटने के बाद राजस्थान ले गए थे. राजस्थान जाकर पैसों का बंटवारा किया और एटीएम मशीन को नहर में फेंक दिया. तीन आरोपियों को आगरा की पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है. एटीएम लूट की घटना में शामिल गैंग के चार आरोपी अभी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
UP News: कानपुर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टूटने पर बवाल, तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात