आगरा में पुलिस टीम पर फायरिंग, दस हजार रुपए के इनामी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार
Agra News: थाना खेरागढ़ पुलिस और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बदमाश राजू के पैर गोली लगी है, जबकि उसका भाई प्रदीप उर्फ गंगे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![आगरा में पुलिस टीम पर फायरिंग, दस हजार रुपए के इनामी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार Agra Criminal carrying reward of ten thousand rupees and his brother arrested in encounter ann आगरा में पुलिस टीम पर फायरिंग, दस हजार रुपए के इनामी के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/426da9eea56dc2d21472f3b678f248461725962196313664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Today News: आगरा पुलिस बदमाशों के बीच आज सुबह तड़के मुठभेड़ हो गई. बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश और उसका भाई गिरफ्तार हुए. मुठभेड़ में गिरफ्त में आए बदमाशों ने शनिवार को सिपाही को गोली मार दी थी. मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी खनन माफिया के गुर्गे हैं और इनामी बदमाश हैं.
शनिवार को खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली का पुलिस ने पीछा किया था, जिस पर खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक सिपाही को गोली लगी थी. आज सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश और उसका भाई खेरागढ़ क्षेत्र से होकर निकल रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम ने खेरागढ़ क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास चेकिंग शुरू की तो बदमाश पुलिस को देख भागने लगे.
जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में लगी गोली
भागते हुए दोनों बदमाशों का जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग करते हुए बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की तो बदमाश राजू के पैर में गोली लगी, जबकि उसका भाई प्रदीप उर्फ गंगे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. फरार बदमाशों की पुलिस को तलाश थी और आज सुबह तड़के दोनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़
थाना खेरागढ़ पुलिस और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में बदमाश राजू के पैर गोली लगी है, जबकि उसका भाई प्रदीप उर्फ गंगे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज सुबह तड़के हुई मुठभेड़ पर एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि आज सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश क्षेत्र से होकर निकल रहा है.
पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की तो पुलिस को देख बदमाश भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में बदमाश राजू के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका भाई प्रदीप उर्फ गंगे को मौके से गिरफ्तार किया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंगेश यादव एनकाउंटर पर सपा-बीजेपी की 'तू-तू मैं-मैं' पर पूर्व DGP की एंट्री, कर दिया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)