Mayawati On Agra Rape Case: आगरा जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है. उन्होंने नाबालिग के साथ हुए रेप केस को लेकर सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. साथ ही उन्होंने यूपी में महिलाओं के सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. 


आगरा रेप मामले पर मायावती ने कहा, ''यूपी में भी महिला सुरक्षा का हाल बेहाल है. आगरा जिला के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की हुई घटना अति-दुखद व अति-निन्दनीय. सरकार दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे और साथ ही ऐसे उपाय भी जरूर करे जिससे ऐसी वारदातें आगे न हो पाएं.''


आगरा रेप केस को लेकर मायावती ने जताया दुख
आगरा रेप केस को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी सरकार से दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि दलित युवती के साथ रेप की घटना दुखद और निंदनीय है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि सरकार ऐसे उपाय करें, जिससे ऐसी वारदात आगे न हो पाएं. 


11 साल की बच्ची के साथ रेप 
बता दें कि आगरा में 11 साल की नाबालिग युवती के साथ रेप किया गया है. युवती के पड़ोस के की रहने वाला एक युवक उसको बहला कर एक खाली मकान में ले गया और उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. घर पहुंची युवती ने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में जांच शुरू कर दी गई है.


बच्ची अस्पताल में भर्ती 
रेप के बाद युवती का ज्यादा बह गया और वह इसी हालत में घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक युवती की स्थिति खराब बताई जा रही है. खून बह जाने से उसकी तबीयत खराब है. जिसके बाद बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. बच्ची का इलाज जारी है. फिलहाल उसकी तबीयत में सुधार होता दिख रहा है. 


ये भी पढ़ें: बीजेपी को झटका देने की तैयारी में योगी के मंत्री? विधानसभा चुनाव में होगा खेला!