Radha Swami Satsang Sabha: उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव किया. जानकारी के अनुसार आगरा के दयालबाग में राधा स्वामी सत्संग सभा ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है. वहीं कब्जे को हटाने गई पुलिस पर सत्संगियों ने पथराव कर दिया, जिस दौरान एक पत्रकार बेहद गंभीर रुप से घायल हो गया.


इस दौरान सत्संगियों और पुलिस प्रशासन की बीच पथराव और लाठीचार्ज देखने को मिला. इस झड़प के दौरान पत्रकार राजकुमार उत्पल के माथे पर चोट लगी है. पत्रकार ने एक यूट्यूब न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान बताया कि साथी पत्रकार से मिली जानकारी के आधार पर राज कुमार उत्पल सत्संगियों और पुलिस प्रशासन की बीच हो रही कार्रवाई को कवर करने पहुंचे थे.


घायल पत्रकार ने सुनाई आपबीती


राज कुमार उत्पल ने घटना का आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि पुलिस की टीम के सामने सत्संगी महिलाएं और लड़कियों ने हाथ में लाठी लेकर प्रदर्शन किया, जो लगातार पुलिस बल को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पूरी कोशिश करती नजर आ रही थी. उत्पल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शन कर रही सत्संगी महिलाएं समझने को तैयार नहीं हुई. 


सत्संगियों ने किया वार


उत्पल का कहना है कि सत्संगियों ने उन्हें पकड़कर अंदर ले जाने की कोशिश की और उनके बैग को छीनकर उनके मोबाइल को तोड़ दिया गया. उत्पल के अनुसार उन्हें सत्संगियों ने उन्हें लात-घूसों से बूरी तरह मारा, जिस दौरान उनके सिर पर एक लाठी आ लगी, जिससे उनके सिर फट गया. उनका कहना है कि इलाज के दौरान उनके माथे पर 9 टांके लगे हैं.


पुलिसकर्मी भी हुए घायल 


बता दें कि शनिवार को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को गिरा दिया था. जिसके बाद सत्संगियों ने गेट को फिर से खड़ा कर दिया था. इसके बाद एक बार फिर से पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची थी. जिस दौरान सत्संगियों और पुलिस प्रशासन के बीच पथराव और लाठीचार्ज हो गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'पहले अपने घर को देखें...', अजय राय का केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा आरोप