Agra News Today: आगरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जरिये केंद्र बदलने से कई बच्चों की परीक्षा छूट गई. इसको लेकर बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे समर्थकों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पहुंच गए, यहां उन्होंने केंद्र बदलने से छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटने की शिकायत की.
इस दौरान बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पर जमे रहे. उन्होंने परीक्षा नियंत्रक पर केंद्र बदलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर कुलपति ने केंद्र बदलने की जांच करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा से बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी का डिग्री कॉलेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय है. रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में परीक्षा होनी थी पर केंद्र बदलने के चलते परीक्षा नहीं हो पाई.
दूसरे दिन बदल दिए गए केंद्र
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेंगी. विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए चार जिलों में 283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी का चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में तीन विद्यालयों के केंद्र निर्धारित थे.
पहले दिन की परीक्षा तो संपन्न हो गई, लेकिन दूसरे दिन की परीक्षा से पहले ही केंद्र बदल दिया गया. रामेश्वर चौधरी जब पेपर लेने के लिए नोडल ऑफिस पहुंचे तो वहां बताया गया कि केंद्र को खत्म कर दिया गया है. इसके बाद बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल अपने समर्थकों के साथ कुलपति आवास पर पहुंचें और विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी से मुलाकात की.
करीब 300 छात्रों की छूटी परीक्षा
विधायक चौधरी बाबूलाल ने कुलपति आशु रानी के सामने शिकायत दर्ज कराई, जहां उन्होंने बताया कि केंद्र बदलने से करीब 300 छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई है. इसके बाद कुलपति ने आश्वासन दिया के मामले की जांच कराई जाएगी और छात्रों समय खराब नहीं होने दिया जाएगा.
कुलपति ने दिया जांच का आश्वासन
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति से मुलाकात के बाद रामेश्वर चौधरी ने कहा कि हमने कुलपति के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा की परीक्षा नियंत्रण के स्तर से केंद्र बदल दिए गए हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कुलपति ने केंद्र बदलने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से स्पष्टीकरण लेने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: 'जैसे राम मंदिर बना है वैसे ही बाबा विश्वनाथ...', ज्ञानवापी मामले पर बोले मंत्री संजय कुमार निषाद