आगरा, नितिन उपाध्याय। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार को कोरोना संक्रमित जमाती की मौत हो गई। यह कोरोना संक्रमित छठवें मरीज की मौत है। इलाज कर रही टीम का कहना है कि ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है।


बता दें कि पुलिस ने तब्लीगी जमात से जुड़े जमातियों को लेकर जिले में छापे मारे थे। इनके सैंपल लिए गए, इसमें से जाफराबाद नई दिल्ली ​निवासी 65 वर्षीय जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे  एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी शनिवार दोपहर में मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज पहले से उच्च रक्तचाप और ह्रदय की बीमारी से पीड़ित था और नियमित ​दवाएं ले रहे था। उसकी ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।






आगरा में कोरोना से छठवीं मौत



- आठ अप्रैल कोरोना संक्रमित 76 साल की कमला नगर क्षेत्र निवासी महिला की एसएन में इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट।


- 12 अप्रैल फेफड़े के कैंसर से पीड़ित 55 साल की शिकोहाबाद निवासी महिला को 5 अप्रैल को भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया था। अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद सामने आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। मौत का कारण एडवांस स्टेज कैंसर और गुर्दा की समस्या माना जा रहा है।


- 13 अप्रैल ब्रेन हेमरेज होने पर 48 साल की महिला मरीज की मौत। महिला को 3 अप्रैल को भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया। 13 अप्रैल की सुबह सात बजे मौत हो गई। इसके बाद कोरोना की जांच को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई। टीम ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज माना ।


- 14 अप्रैल एसएन के आइसीयू में भर्ती एक निजी अस्पताल में मैनेजर की मौत हो गई, इसके बाद आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने मौत का कारण रेस्परेस्ट्री फेल्योर माना।


- 18 अप्रैल एसएन में भर्ती 65 साल के दिल्ली निवासी जमाती की मौत, मौत का कारण ह्रदय गति रुकना।