Agra Weather: घने कोहरे में छुप गया ताजमहल, पर्यटक मायूस, नहीं कर पा रहे संगमरमर की इमारत के साफ दीदार
Taj Mahal Tourist: इन दिनों ताजमहल पर कोहरे का पहरा है. खासतौर पर सुबह के समय अधिक कोहरा छाए रहने की वजह से ये साफ़ दिखाई भी नहीं देता है.
Agra Weather Today: ताजनगरी आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, इसके साथ ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आगरा का भी यही हाल है, मंगलवार को भी चारों ओर घने कोहरे की चादर छाई रही, जिसकी वजह से मोहब्बत का निशानी ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटकों को काफ़ी मायूसी उठानी पड़ रही है. कोहरे और ठंड की वजह से संगमरमरी इमारत ताजमहल दीदार भी ठीक से नहीं हो पा रहा है.
कोहरे की वजह से ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को मासूसी हाथ लग रही है. कोहरे के आगोश में ताजमहल समाया हुआ है, चारों ओर कोहरे की सफ़ेद चादर होने की वजह से ताजमहल के साफ़ दीदार भी नहीं हो पा रहे हैं.
कोहरे की वजह से पर्यटक मायूस
ताजमहल देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और दुनिया की बेहद खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार कर अपनी ताज दीदार को हसरत पूरी करते हैं, लेकिन इन दिनों ताजमहल पर कोहरे का पहरा है. खासतौर पर सुबह के समय अधिक कोहरा छाए रहने की वजह से ये साफ़ दिखाई भी नहीं देता है. कोहरे और ठंड के कारण पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जो पर्यटक ताजमहल के साथ अपनी सुनहरी यादों को ताज के साथ कमरे में कैद करने की हसरत को लेकर पहुंचे हैं वह मायूस नजर आ रहे हैं. क्योंकि ताजमहल के साथ फोटो साफ नहीं आ रही है.
यमुना नदी के किनारे बने ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटक ताज के साथ फोटो लेने की हसरत रखते हैं. ऐसे पर्यटक मायूस है क्योंकि ताज के साथ उनकी सुनहरी याद अब कमरे में साफ कैद नहीं हो पा रही है, पर्यटक ताजमहल के साथ फोटो की हसरत लेकर आते हैं और सोचते हैं कि इस बेहद खूबसूरत इमारत के साथ फोटो लेकर उसे यादगार बनाया जाए पर घने कोहरे के चलते ताजमहल के साथ फोटो साफ नहीं आ रही है.
आपको बता दें कि आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल देखने को लिए यहाँ पहुंचते हैं, ऐसे में अगर ताज के साफ़ दीदार न हो तो उससे उन्हें मायूसी उठानी पड़ती है. मौसम विभाग की माने तो यूपी में अभी एक हफ़्ते तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. फ़िलहाल कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं है.