Agra News: आगरा विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार होने जा रहा है, आगरा विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार करीब 26 वर्ष के बाद हो रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार से क्षेत्रफल बढ़ जायेगा जिसमे दक्षिणी बाईपास के दोनो ओर के गांव शामिल होंगे. आगरा विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार में अछनेरा नगर पालिका और किरावली नगर पंचायत सहित सदर तहसील के 77 गांव भी शामिल होंगे. एडीए बोर्ड की बैठक हुई जिसमें सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. अब इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा जिसके पर शासन की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी .2007 में आगरा विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार के आदेश दिए गए.


साल 1974 से अस्तित्व में आए आगरा विकास प्राधिकरण ने 1985 में 163 गांव को अपने क्षेत्र में शामिल किया था. आगरा विकास प्राधिकरण के सीमा में आगरा के एत्मादपुर , फतेहाबाद , खेरागढ़ और सदर तहसील के गांव शामिल होंगे. एडीए को 143वीं बैठक हुई जिसमें यह प्रस्ताव आया कि विकास प्राधिकरण क्षेत्र का विस्तार होना चाहिए जिसको लेकर पूरी पत्रावली तैयार है. आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में आए प्रस्ताव पर चर्चा की गई और तय हुआ किया सीमा विस्तार किया जाए, आगरा मंडल आयुक्त रितु महेश्वरी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.


शासन को भेजा जा रहा प्रस्ताव
आगरा विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार का प्रस्ताव एडीए बोर्ड की बैठक में पास हो गया है, अब प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा. शासन की ओर से प्रस्ताव पर अधिसूचना जारी की जाएगी उसके बाद आगरा विकास प्राधिकरण का करीब 26 वर्ष सीमा विस्तार होगा. जिसमे अछनेरा नगर पालिका , किरावली नगर पंचायत सहित 77 गांव शामिल होंगे जो विकास प्राधिकरण से जुड़ेंगे. आगरा मंडल आयुक्त रितु महेश्वरी की बैठक प्रस्ताव पास हुआ है जिसके बाद अब शासन स्तर से अधिसूचना जारी की जाएगी जिसको लेकर प्रस्ताव को शासन के लिए भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: केस से नाम हटाने के लिए दरोगा ने मांगी पांच लाख रुपये की रिश्वत, पहली किस्त में रंगे हाथ पकड़ा