Agra News : आगरा विकास प्राधिकरण में अब ऑनलाइन सिस्टम ऐप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से घर बैठे ही मोबाइल पर संपत्ति संबंधी सारी जानकारी उपलब्ध होगी. किस्त भुगतान जैसी सभी जानकारियों को इस ऐप में शामिल किया गया है. ऐप के माध्यम से लोग अपने मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर से घर बैठे ही संपत्ति सहित सारी जानकारी ले सकेंगे. आगरा विकास प्राधिकरण में आज मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी और आगरा विकास प्राधिकरण के वी सी चर्चित गॉड ने ईआरपी सिस्टम को लांच किया. ईआरपी सिस्टम के जरिए आगरा विकास प्राधिकरण की पूरी जानकारी अब एक बटन दबाते ही उपलब्ध होगी.
लोगों को आगरा विकास प्राधिकरण आकर अपनी संपत्ति की जानकारी लेने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ईआरपी सिस्टम ऐप को लॉन्च करने का उद्देश्य है कि जो लोग प्लॉट की किस्त का भुगतान करने ,कर भुगतान करने या अन्य जानकारी के लिए विकास प्राधिकरण के ऑफिस तक आना पड़ता था. और विकास प्राधिकरण के रिकॉर्ड को खंगालना पड़ता था. अब इस सिस्टम के जरिए घर बैठे ही एक बटन दबाकर अपनी संपत्ति सहित अन्य सारी जानकारी को लोग देख सकते हैं .
आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने ऐप किया लॉन्च
आगरा विकास प्राधिकरण के सभागार में ईआरपी सिस्टम ऐप को लांच किया गया . ईआरपी ऐप का उद्देश्य है कि लोगों को ऑफिस के चक्कर लगाने से बचाया जा सके इसके साथ ही दस्तावेजों को खंगालने में जो ऑफिस के कर्मचारियों का समय वय होता है उसको भी बचाया जा सकता है . इस दौरान आगरा मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि ऐप के जरिए लोग अब घर बैठे संपत्ति और भुगतान संबंधी सभी जानकारी को ले सकते हैं , इस ऐप पर कर भुगतान , किस्त भुगतान , संपत्ति आवंटन , किरायानामा सहित अन्य सारी जानकारियां उपलब्ध होगी जिससे लोगों को अब ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और लोगों का समय बचेगा साथ ही सही समय पर और सही जानकारी लोगों को उपलब्ध होती रहेगी , प्लॉट आवंटन से लेकर किस्त भुगतान या फिर कर भुगतान संबंधी जानकारियां इस सिस्टम ऐप पर उपलब्ध होगी और लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल लैपटॉप से सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं .
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: व्यास के तहखाने को जानिए, जहां कोर्ट ने दी पूजा की इजाजत