Agra News: ताज नगरी आगरा में अवैध कॉलोनी अब आगरा विकास प्राधिकरण के रडार पर है और ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. आगरा विकास प्राधिकरण का महाबली अनाधिकृत कॉलोनी पर गरज रखा है.आगरा में बहुत से वो क्षेत्र है जहां अनाधिकृत रूप से कॉलोनी तैयारी की जा रही है और प्लाट लोगो को बेचे जा रहे है. जबकि विकास प्राधिकरण नियमो और मानकों के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है. बिना नक्शा पास कराए और विकास प्राधिकरण में बिना दर्ज कराए निर्माण कार्य खूब जोर शोरों से चल रहा है. लेकिन आगरा विकास प्राधिकरण का बुल्डोजर मैदान में उतर चुका है और अनाधिकृत कॉलोनी पर खूब चल रह है.


आगरा में सैकड़ों वर्ग गज जमीन पर देखते ही देखते कॉलोनी का निर्माण करा दिया जाता है. जबकि विकास प्राधिकरण में वह कॉलोनी दर्ज नहीं होती है और न ही मानक पूरे जाते है. बस जमीन ली और निर्माण कार्य शुरू हो जाता है. प्लाट बनाकर सड़क भी डाल दी जाती है. प्लाट खरीदने वाले लोग सोचते है कि सब कुछ मानकों के आधार पर हो रहा है पर ऐसा नहीं होता बल्कि अनाधिकृत रूप से कॉलोनी का निर्माण चल रहा है. जिसको अब ध्वस्त करने करने का काम आगरा विकास प्राधिकरण कर रहा है. 


दो अनाधिकृत कॉलोनी हुई ध्वस्त
आगरा विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते ताजगंज क्षेत्र में दो अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया है. ताजगंज वार्ड में धांधू पुरा चुंगी के पास 4500 वर्गगज में विकसित अनधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया है. जहां सड़क बनाने का काम चल रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया. यहां 4500 वर्ग गज जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है जहा पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला. इसके साथ ही धांधूपुरा में ही 1200 वर्ग मीटर जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी. कॉलोनी के कार्यालय का निर्माण चल रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया. 


ये भी पढ़ें: Meerut Rain News: मेरठ में बारिश से सड़कें बनीं तालाब, नाले में बाइक समेत फंसा युवक, Video वायरल