UP News: आगरा में महिलाओं और क्षेत्रवासियों के अनोखे प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में महिलाएं ढोलक और मंजीरा बजा रही हैं. महिलाएं नाले किनारे सड़क पर बैठकर विकास की दुहाई दे रही हैं. अपने क्षेत्र में विकास न होने से और नरकीय जीवन जीने को मजबूर स्थानीय लोग अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने अपने घरों पर पोस्टर भी लगाए हैं, जिस पर लिखा है कि विकास नहीं है इसलिए मकान बिकाऊ है.


स्थानीय महिलाएं गंदगी में बैठकर ढोलक बजाकर कीर्तन कर रही हैं और गीत गा रही है. ये पूरा मामला सेवला क्षेत्र के सरवन नगर का है, जहां विकास न होने और कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान होकर स्थानीय लोग गंदगी में बैठकर विरोध जता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी, नाली, सड़क, सीवर सहित अन्य समस्याएं हैं पर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. हम गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है और स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी इस क्षेत्र की ओर नहीं देख रहे हैं. यहां गंदगी का अंबार है, इसलिए हम अपने मकान बेच रहे हैं. यहां सड़क, नाली, खरंजा, सीवर कुछ नहीं है. 


वहीं ढोलक बजाकर विरोध कर रही महिलाएं विकास की मांग कर रही हैं. स्थानीय लोगों के घर पोस्टर लगे हैं कि विकास नहीं मकान बिकाऊ. गंदगी से परेशान लोग अपना घर बेचने को मजबूर नजर आ रहे हैं. महिलाओं के सड़क पर बैठकर ढोलक बजाते और गीत गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि इस ओर नहीं आते हैं. जहां के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए गए. नगर निगम के अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की है पर अभी तक किसी ने कोई सर्वे नहीं कराया है. घरों से निकलने वाला गंदा पानी घरों के सामने ही भर जाता है क्योंकि क्षेत्र में नाली नहीं है. इसके साथ ही सीवर, सड़क की परेशानी बनी हुई है और इसलिए स्थानीय लोग अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


एम्बुलेंस चालक से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अपराधियों पर ऐसे कसा शिकंजा