आगरा: 'बाबा का ढाबा' का वीडियो खूब वायरल हुआ और उसके बाद ढाबे वाले बाबा को राहत मिली. ऐसा ही एक मामला आगरा में भी सामने आया है. आगरा के पॉश कॉलोनी कमला नगर में 90 वर्षीय बाबा ''कांजी बड़े'' का ठेला लगाते हैं. आगरा में करीब 40 साल पुराने कांजी बड़े वाले बाबा का वीडियो एक युवती ने वायरल किया. जिसके बाद वहां आम लोग ही नहीं प्रशासन भी पहुंच गया.
आपको बता दें कि वीडियो में एक बुजुर्ग को कांजी बड़े बेचते दिखाया गया है, जो एक पुराने ठेले पर कांजी बड़ा बेच रहे हैं. वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और सभी से चाचा की मदद करने का आग्रह किया है.
प्रशासन पहुंचा आगरा वाले बाबा के ढाबे पर
कोरोना काल के चलते कांजी बड़े वाले बाबा बहुत परेशान थे और बिक्री नहीं हो रही थी और साथ ही बाबा का ढाबा वाले मामले से प्रभावित होकर एक युवती ने बाबा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद कांजी बड़े वाले बाबा के यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. आज आगरा के जिलाधिकारी आगरा प्रभुएन सिंह भी बाबा के कांजी बड़े खाने पहुंचे और उन्होंने बाबा को 500 रुपये दे कर सभी को कांजी वड़े खिलाने को कहा. वीडियो वायरल होने के बाद कांजी बड़े वाले बाबा के यहां अब कांजी बड़े खाने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें.