आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में संक्रमण के चलते अबतक 16 की मौत हो चुकी है। बुधवार को 13 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। अब आगरा में कुल मरीजों की संख्या 653 तक पहुंच गयी हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के बाद अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 241 हो गयी है। वहीं आगरा में अब एक्टिव केस की संख्या 399 तक है।


आगरा में पहले जमाती, फिर कई निजी अस्पताल, फिर शहर भर से लगभग दो दर्जन सब्जी व फल विक्रेता, 15 पत्रकार, 10 पुलिस विभाग के सिपाही, 2 दर्जन से अधिक एसएन अस्पताल से जुड़े हेल्थ वर्कर संक्रमित हुये। जिस तरह से ये मरीज सामने आ रहे हैं, ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ इशारा कर रहे हैं।


आगरा में 42 हॉटस्पॉट बनाय गये हैं। सभी हॉटस्पॉट को एक किलो मीटर के दायरे में सील कर दिया गया है। इन इलाकों में प्रशासन की करीबी नजर रख रहा है। जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है। बड़ा सवाल प्रशासन के लिये लगातार बना हुआ है कि क्या आगरा स्थिति पर नियंत्रण कर लेगा।


कोरोना केपिटल बने आगरा में वाइन शॉप आज से खुलने जा रही हैं। इसके चलते पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लेकिन शराब की दुकानें सशर्त ही खोली जा सकेंगीं। केवल ग्रामीण इलाकों में और हॉटस्पॉट के बाहर के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।


दुकानों के लिये नियम-


-एक समय में 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोग एक बार में दुकान पर नहीं होंगे उपस्थित


-2 ग्राहकों के बीच 2 गज की दूरी अनिवार्य


-विक्रेता और ग्राहक दोनों फेस मास्क ज़रूर लगाए होने चाहिए


-साफ सफाई, हैंड सेनिटाइजर की भी शराब की दुकानों में व्यवस्था के भी दिए निर्देश


-कल पूरे दिन आबकारी विभाग ने CCTV कैमरे से लेकर स्टॉक चेकिंग की कार्यवाही पूरी की थी