आगरा में DM आवास की दीवार भरभरा गिरी, मलबे में दबे चार लोग
Agra News: आगरा में डीएम आवास की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोग दब गए. हादसे के वक्त चीख पुकार मच गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Agra DM Residence Wall Collapse: उत्तर प्रदेश के आगरा जिलाधिकारी आवास पर आज एक हादसा हो गया, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आगरा जिलाधिकारी आवास की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार गिरने से लोग दब गए, जिससे चीख पुकार मच गई. डीएम आवास की दीवार गिरने से चार लोग मलबे के अंदर दब गए. दीवार गिरने से हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला.
डीएम आवास की दीवार गिरने से चार लोग नीचे दबे
दीवार गिरने से हुए हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर जिलाधिकारी, एसीपी समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया.
बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश मौके पर पहुंचे
बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश ने कहा कि जिलाधिकारी आवास के पीछे की दीवार पर बारिश का पानी भर गया था और बारिश की वजह से दीवार गिर गई, जिसमे चार लोग घायल हुए हैं. एक बच्ची की हालत गंभीर है. थाना रकाबगंज मोहनपुरा जिला अधिकारी आवास का मामला है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
आगरा में डीएम आवास की दीवार गिरने से बड़ा हादसे हो गया, जिससे हड़कंप मच गया. दीवार गिरते ही चीख पुकार मच गई. आफरा तफरा का माहौल हो गया. दीवार गिरते ही वहां मौजूद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया, तब तक पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया है. इस हादसे में एक बच्ची दब गई. उसको जल्द ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर कई आला अधिकारी मौजूद हैं.
मौके पर मौजूद हैं कई अधिकारी
डीएम आवास की दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक डीएम आवास की दीवार से सटे एक बस्ती बसी हुई है. वहीं पर ये लोग दीवार के सहारे सट कर खड़े हुए थे, तभी आचानक दीवार गिर गई और ये हादसा हो गया. फिलहाल कई अधिकारी वहां मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट