आगरा विश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों का नहीं खुला पोर्टल, सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने से 4 हजार छात्र रह गए वंचित
Agra University News: आगरा विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की अंतिम तारीख 20 मई थी, लेकिन 5 कॉलेज के लॉगिन नहीं खुल सकी, जिससे छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए.
Dr Bhimrao Ambedkar University: आगरा के डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई से प्रस्तावित है, जिसको लेकर छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया का अंतिम समय निकल चुका है. सम सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरने की अंतिम तारीख 20 मई थी पर शत प्रतिशत परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सके. सोमवार तक परीक्षा फॉर्म के लिए पांच कॉलेज के लॉगिन ही नहीं खुल सकी, जिससे छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए. विलंब शुल्क के साथ भी करीब 4 हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए.
हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी इन कॉलेजों और छात्रों पर कोई भी फैसला नहीं लिया है पर परीक्षा फॉर्म से छात्र वंचित रह जाना बड़ा सवाल खड़े करता है. करीब 4 हजार छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए है. डॉ. बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय की लगभग सभी कोर्स के सत्र विलंब से चल रहे हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नई शिक्षा नीति एनईपी के तहत सम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरवाना शुरू किया गया है.
जिसमें तमाम कॉलेजों की मनमानी दिखाई दी है. ज्यादातर कॉलेज में मनमानी दिखाते हुए फॉर्म भरने में लापरवाही दिखाई. कुछ कॉलेजों ने समृद्ध विस्तारीकरण शुल्क तक जमा नहीं किया. बहुत से कॉलेज ने आंतरिक परीक्षा के अंत समय से जमा नहीं कराए, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में ऐसे सभी कॉलेजों के लॉगिन आईडी को लॉक कर दिया.
4000 छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से रह गए वंचित
डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने से करीब 4000 छात्र वंचित रह गए, जबकि परीक्षा 28 में से होना प्रस्तावित है. जिन कॉलेजों ने जुर्माना जमा नहीं किया उनकी लॉगइन आईडी को लॉक कर दिया, जबकि जिन कॉलेजों के जुर्माना जमा करने के बाद अधिकांश की आईडी को खोल दिया गया.
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई के बाद भी करीब एक लाख छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए तो विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ₹500 विलंब शुल्क के साथ 5 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया. 20 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई, लेकिन अंतिम तिथि तक भी पांच कॉलेजों की लॉगिइन नहीं खुल सकी.
जिसकी वजह से कॉलेज पढ़ने वाले करीब 4000 छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए. परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए कॉलेज और छात्रों पर अभी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, जबकि 28 मई से सम सेमेस्टर की परीक्षा होना प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में 25 अवैध OYO होटल सील, शिकायत के बाद प्राधिकरण का बड़ा एक्शन