(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agra Weather News: आगरा में हुई बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज, बादलों के छाए रहने से तपती गर्मी से मिली राहत
UP Weather News: आगरा में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. वहीं सोमवार को बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बादल छाए रहने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली.
Agra Weather News: आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप का असर देखा जा रहा है और तपती गर्मी ने लोगो को परेशान कर रखा है. भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से आम लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम जनजीवन पर गर्मी का असर देखा रहा है. सड़को पर दुपहर के वक्त गर्मी का असर ऐसा दिखाई पड़ता है कि सड़के सुनसान हो जाती हो. भीषण गर्मी और तेज की वजह से सड़को पर कम वाहन नजर आते है. केवल वही लोगो बाहर निकल रहे है जिन्हे जरूरी काम है. घरों से निकलने वाले लोग गर्मी से बचाव के सारे उपाय करते नजर आते है पर आज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
सोमवार को आगरा में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई जिससे तेज धूप से लोगो को राहत मिली है. बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत दी है. पिछले दिनों की अगर बात करें तो आगरा का तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका था और आज हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे गर्मी में राहत महसूस हो रही है. भीषण गर्मी के बीच आज बादल छाए रहे जो लोगो को तेज धूप से राहत दे रहे थे और गर्मी में भी कमी नजर आ रही है.
बूंदाबांदी से मौसम का बदला मिजाज
आगरा में छाए हुए बादल लोगो को राहत दे रहे है. काफी दिनों से गर्मी ने लोगो को परेशान कर रखा था पर आज थोड़ी राहत मिली है. काफी दिनों से लोग तेज धूप और भीषण गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे पर आज छाए बादलों और बूंदाबांदी में थोड़ी सी राहत मिली है. और यही वजह है कि आज आगरा के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है.
गर्मी से लोगों को मिली राहत
आगरा में आज बादल छाए रहे और बूंदाबांदी जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है और लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. अब तक देखा जा रहा था कि लोग गर्मी से बचाव के लिए खुद को कपड़े से ढककर बाहर निकल रहे थे और तरल पदार्थ का सेवन कर रहे है पर आज छाए बादलों और बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी है . पिछले दिनों में भीषण गर्मी का असर देखा गया था. गर्मी इसी की जलन होने लगती है, तपती गर्मी ने बेहाल कर रखा था. लोगो दोपहर के वक्त बाहर निलकने से पहले सोचते है कि चिलचिलाती धूप में कैसे निकला जाए.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल में इतिहास दोहराने को तैयार BJP! पीएम मोदी के नामांकन पर लिया बड़ा फैसला