Agra News: आगरा में जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान ट्रेन से सफर कर अवैध चांदी की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में कच्ची चांदी और कैश बरामद हुआ है. आगरा जीआरपी अधीक्षक आदित्य लांगहे के निर्देशन में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है. 


जीआरपी की पूछताछ में तस्कर चांदी और केश के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जीआरपी की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सफलता हाथ लगी . रेलवे स्टेशन पर अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए जीआरपी ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करती है.


जीआरपी ने 37 लाख की चांदी की बरामद
जीआरपी को चेकिंग के दौरान दो लोगों पर शक हुआ, जब जीआरपी में दोनों लोगों की चेकिंग तो जीआरपी के सामने तस्करी की चांदी की बड़ी मात्रा सामने थी. जीआरपी में तत्काल दोनों तस्करों को हिरासत में लिया. दोनो तस्करों के कब्जे से जीआरपी ने 41.75 किलोग्राम बरामद की है. जिसमे चांदी के आभूषण, चांदी के नग और कच्ची चांदी बरामद हुई. बरामद की गई चांदी 41.75 किलोग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 37 लाख रुपए है. इसके साथ ही दोनों तस्करों से 3 लाख 33 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है. 


जीआरपी ने दोनों तस्करों को किया गिरफ्तार
जीआरपी ने जब दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तस्करों ने बताया कि यह चांदी जिसमे कच्ची चांदी और चांदी के आभूषण शामिल है. इसे महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लेकर आते है और आगरा में दुकानदारों को बेच देते है. इससे टैक्स की बचत हो जाती जिसमे मुनाफा अच्छा बच जाता है. तस्कर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से चांदी लाकर आगरा में बेच देते थे और मुनाफा कमाते थे. जीआरपी ने दोनों तस्करों को हिरासत में लिया है. आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सूचना कर दी.


ये भी पढ़ें: मेरठ में दोस्तों के साथ वाटर पार्क आए बैंक मैनेजर की मौत, स्लाइडिंग करते हुए हो गया था बेहोश