Agra News: सावन महीने के तीसरे सोमवार पर आगरा के प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर के मेले का आयोजन किया जा रहा है, कैलाश मेले में लाखो की संख्या में भक्त श्रद्धालु पहुंचते है. हर बार की तरह इस बार भी भव्य कैलाश मेले का आयोजन किया जा रहा है. कैलाश मेले के चलते यातायात व्यवस्था में फेरबदल रहेगा जिसका सबसे ज्यादा असर आगरा दिल्ली हाईवे पर पड़ेगा. यह व्यवस्था 4 अगस्त रविवार से लेकर 5 अगस्त सोमवार मेला आयोजन तक लागू रहेगी. मेला आयोजन के चलते आगरा दिल्ली हाईवे पर डायवर्ट किया गया है. कैलाश मेले आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम किए गए. कैलाश मेले में पुलिस बल, पीएसी बाल तैनात रहेगा.


प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर के मेले को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी संख्या भक्त श्रद्धालु पहुचेंगे और अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. आज सुबह से ही कैलाश मंदिर पर भक्तो का तांता लगा हुआ है. आगरा के चारो कोने पर भगवान शिव में प्राचीन शिवालय विराजमान है, जिसमे बल्केश्वर नाथ महादेव, राजेश्वर महादेव, पृथ्वीनाथ महादेव और कैलाश नाथ महादेव विराजमान हैं.सोमवार के दिन के कैलाश मंदिर पर पहुंचने वाले कबाड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई, भारी भीड़ को देखते हुए काबडियो को सीधा रास्ता दिया जाएगा जिससे काबड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक कर सके. 


मेले को लेकर डायवर्ट रहेगा यातायात 
कैलाश मेले आयोजन को लेकर रूट डायवर्ट इस प्रकार रहेगा. दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी डाउनशिप चौराहे होते हुए गुकुल बैराज से यमुना एक्सप्रेसवे से भेजा जाएगा, सिकंदरा मंडी के ऊपर एनएच 19 से कोई भी वाहन नहीं आ पाएगा, एनएच 19 कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कारगिल पेट्रोल पंप की ओर से हाईवे की ओर आने वाले वाहन नही आ सकेंगे. गुरुद्वारा एनएच 19 की और से सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा, फिरोजाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले सभी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे होकर जायेंगे.


फिरोजाबाद की ओर से जयपुर व ग्वालियर की ओर जाने वाले भारी वाहन इनर रिंग रोड होते हुए रोहता नहर की ओर जायेंगे. ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर से इनर रिंग रोड होकर जायेंगे. प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर मेला का आयोजन आगरा के लिए बड़ा आयोजन माना जाता है. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर कैलाश महादेव मंदिर मेला आयोजन के मौके पर आगरा जनपद में सार्वजनिक अवकाश रहता है.