UP Election 2022: बीजेपी MLA राम प्रताप सिंह चौहान को टिकट ना मिलने का डर, समर्थकों में भारी रोष, जानें- पूरा मामला
UP Elections: सपा के अधिकृत प्रत्याशी धर्मपाल सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद बीजेपी विधायक राम प्रताप सिंह चौहान को टिकट ना मिलने का डर सता रहा है. उन्होंने पार्टी से कई सवाल किए हैं.
![UP Election 2022: बीजेपी MLA राम प्रताप सिंह चौहान को टिकट ना मिलने का डर, समर्थकों में भारी रोष, जानें- पूरा मामला Agra Fear of not getting ticket to BJP MLA Ram Pratap Singh Chauhan huge anger among supporters ANN UP Election 2022: बीजेपी MLA राम प्रताप सिंह चौहान को टिकट ना मिलने का डर, समर्थकों में भारी रोष, जानें- पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/6b97f13a45f6748e4f848f519704297e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: आगरा के एत्मादपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धर्मपाल सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद आगरा के गांधीनगर स्थित बीजेपी एमएलए राम प्रताप सिंह चौहान के आवास पर समर्थकों का हुजूम है. कई सारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है.
इसको लेकर वर्तमान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि मेरा पूरा परिवार आजादी के बाद से पार्टी से जुड़ा हुआ है और पार्टी मेरी मां है. लेकिन फिर भी किस आधार पर टिकट काटी गई है, यह मुझे समझ नहीं आ रहा है. राम प्रताप सिंह चौहान ने कुछ लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब मेरा जबरदस्त जनाधार है, मैंने धर्मपाल सिंह से कई गुना अपने क्षेत्र में विकास कराया है, फिर भी मेरी टिकट काटी गई है और ऐसे में अब मेरे कार्यकर्ता और शुभचिंतक जो भी फैसला करेंगे, उस फैसले के मैं साथ हूं.
विधायक ने कहा ये बड़ा आरोप
विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने ये भी कहा, 'क्षेत्रीय अध्यक्ष से जब मैंने सुबह बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और अब वह फोन करके मुझसे इस ज्वॉइनिंग के बारे में बता रहे हैं. मेरे साथ अन्याय हुआ है और ऐसे में इस समय जो कार्यकर्ता कहेंगे, मैं वही कदम उठाऊंगा.' वहीं दूसरी तरफ तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्मपाल सिंह ने उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कराए, उनको जेल भेजा. उसके बावजूद भी पार्टी ने किस आधार पर उनको टिकट दे दिया. ऐसे में बीजेपी का झंडा धर्मपाल सिंह के साथ उठाने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)