Agra News: आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट रखा गया. महिला डॉक्टर करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रही और शातिर ठगों ने महिला डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया. शातिर ठगों ने लोगो को चपत लगाने के नए नए तरीके इजात कर लिए है. जिसमे शातिर लोग मासूम लोगो को अपना शिकार बना रहे है. शातिर ठगों ने महिला डॉक्टर को भी दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और इस दौरान महिला डॉक्टर भयभीत रही. शातिर महिला डॉक्टर को कॉल पर जेल भेजने की धमकी देते रहे थे और दो लाख रुपए ठग लिए.
महिला डॉक्टर सिकंदरा क्षेत्र के एक गर्ल होस्टल में रहती है और महिला डॉक्टर के पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बता कर बात की. जब कॉल पर महिला को कहा गया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से बोल रहा हु तो महिला डॉक्टर हैरान हो गई. कहा गया कि आप अपना कॉल कट नहीं कर सकती हो. अभी हम वीडियो कॉल पर जुड़ेंगे और हमारे अधिकारी आपसे सवाल करेंगे. यह जांच चल रही है जांच में सहयोग करना और अगर कॉल कट किया तो समझा जायेगा कि जांच में सहयोग नहीं करना चाहती हो , तुम्हे जेल भेज दिया जाएगा.
पुलिस बनकर महिला से की गई ठगी
इतना सुनकर महिला डॉक्टर भयभीत हो गई और कॉल चालू रखा. कॉल करने वाले ने वीडियो कॉल पर जोड़ लिया. महिला डॉक्टर को कॉल करने वाले उनका नाम और आधार नंबर भी बताया और कहा कि यह गोपनीय जांच चल रही है. जब महिला डॉक्टर को वीडियो कॉल पर जोड़ा गया तो कुछ लोग पुलिस की वर्दी में नजर आए. जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी अधिकारी का ऑफिस है. महिला डॉक्टर घबरा गई. इसी दौरान महिला डॉक्टर से दो लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए. महिला डॉक्टर को करीब दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया .
दो घंटे तक महिला को किया गया अरेस्ट
महिला डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड हुआ. जिसमे महिला डॉक्टर को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया. महिला डॉक्टर को धमकियां दी जा रही थी कि अगर कॉल कट किया या कमरे से बाहर जाने की कोशिश की तो पुलिस पकड़ने आयेगी. यहां से हम वारंट जारी कर देंगे. जैसा कहा जा रहा है वैसा करो वरना जेल भेज देंगे. अपने साथ हुई डिजिटल घटना की शिकायत महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन दर्ज कराई. इसके साथ ही थाना सिकंदरा में भी शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले की जांच साइबर सेल को दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या बृजभूषण शरण सिंह बनेंगे डिप्टी सीएम? बीजेपी नेता के इस दावे से मची हलचल