Agra Crime: करोड़ों की जमीन पर कब्जा कराने के लिए पुलिस ने बनाया गांजा तस्कर, चार पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज
UP News: यूपी पुलिस के चार जवानों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. आगरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप है.
UP Crime News: आगरा में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया. पुलिस ने फर्जी मुकदमे में कार्यवाही भी कर डाली. कुल्फी बेचने वाले को गांजा तस्कर बना दिया गया. शिकायत पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह तक पहुंची. पीड़ित महिला काफी समय से पुलिस के चक्कर लगा रही थी. आरोप है कि पुलिस ने महिला की फरियाद नहीं सुनी. थक हार कर महिला ने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई.
चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर कार्रवाई के आदेश
जांच में पुलिसकर्मियों की करतूत का पर्दाफाश हो गया. कमिश्नर ने कार्यवाही करते हुए चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में कमल चौधरी, धीरू चौधरी, जितेंद्र कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस कर्मियों के अलावा 15 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत की शिकायत मिली थी.
करोड़ों की जमीन के लिए पीड़ित को बनाया तस्कर
आरोपी आबकारी टीम पर कार्यवाही के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है. प्रीतिंदर सिंह ने करोड़ों की जमीन कब्जाने के मामले में कार्यवाही की गई है. उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा हटाने के विरोध पर फर्जी मुकदमे में कुल्फी बेचने वाले को फंसाया गया था. पीड़ित को जमीन वापिस दिलाई गई है. फर्जी मुकदमा दर्ज करनेवाले आरोपियों पर गाज गिरेगी.
फिलहाल चार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई गई है. डीसीपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. फर्जी गांजा तस्करी की रिपोर्ट दर्ज करनेवालों की जांच हो रही है. थाने में आवेदन लेने से लेकर आईओ तक की जांच शुरू कर दी गई है. कांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
BHU गैंगरेप को लेकर NSUI का BJP पर निशाना, सैंड आर्ट बनाकर पूछा- गिरफ्तारी में क्यों लगे 60 दिन?