Agra News: आगरा में आईएसबीटी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक जब परिसर में खड़े वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया . वाहनों में लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया और वाहन आग में जलकर खाक हो गए. आईएसबीटी परिसर में खड़े ऑटो और कार में आग लगने की सूचना में पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जबतक वाहनों में लगी आग बुझ पाती तबतक वाहन जलकर खाक हो गए. आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आईएसबीटी के प्रवेश गेट के पास खड़े 7 वाहनों में भीषण आग लग गई. आईएसबीटी बस अड्डे पर बड़ी संख्या में यात्री आते है और वाहनों में लगी भीषण आग को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
इस घटना में 4 ऑटो और 3 कार हुई खाक
जानकारी के अनुसार आरटीओ द्वारा जब्त किए गए ऑटो कार को परिसर में खड़ा किया गया था. इन्हीं वाहनों में आग लगी थी. एक वाहन में आग लगने के बाद आग फैलती गई और 4 ऑटो और तीन कार को एक के बाद एक अपनी चपेट में ले लिया. वाहनों में लगी आग को देख रोडवेजकर्मियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. आईएसबीटी पर वाहनों में लगी आग की घटना बुधवार की है.
होली के त्यौहार के चलते आईएसबीटी बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है. आईएसबीटी बस अड्डे के परिसर में वाहनों में लगी आग को देख यात्रियों में भगदड़ मच गई. आईएसबीटी यात्रियों की भीड़ के बीच 7 वाहनों में लगी आग से अफरा तफरी की स्थिति बन गई और बड़ा हादसा होने से टला.
बड़ा हादसा होने से टला
जहां वाहनों में आग लगी उससे आगे बस भी खड़ी हुई थी, अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान गनीमत रही कि आग की चिंगारी अन्य वाहनों तक नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार आरटीओ द्वारा जब्त किए गए वाहनों को परिसर में खड़ा किया गया था.
यह भी पढ़ें- अंसल ग्रुप के कर्मचारियों ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, मुख्यमंत्री से लगाई ये गुहार