Agra News: मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगल के लिए इजहार करने के हफ्ते की आज से शुरुआत हो गई, यानी हम बात कर रहे हैं वैलेंटाइन वीक की. आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है और प्यार करने वाले लोग इस सप्ताह के दौरान अपनी मोहब्बत का इजहार करेंगे , मोहब्बत करने वालों के लिए आगरा के बाजार सज गए हैं , बाजारों में तरह-तरह के गुलदस्ते मौजूद हैं यह गुलदस्ते वह हैं जिसे देकर प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार के इजहार की शुरुआत की करेंगे. वैलेंटाइन वीक पर आज पहले दिन रोज डे मनाया जाता है यानी कि जो किसी से प्यार करता है, वह गुलाब का फूल लेकर अपने प्यार की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है.


बाजारों में गुलाब के फूलों की भरमार है और लोगों का उत्साह भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही बाजार में प्रेमी युगल जोड़ी के लिए एलइडी लाइट के फोटो फ्रेम आकर्षण का केंद्र बने हैं. एलईडी लाइट लगाकर बनाए गए प्रेमी जोड़े के फोटो फ्रेम इस तरह से सजाया गए है कि जब उपहार के तौर पर दिया किया जाएगा और उस फोटो फ्रेम में दोनों की तस्वीर लगेगी और एलईडी लाइट की रोशनी जब पड़ेगी तो सुंदरता ही कुछ और होगी , बाजार में चारों ओर फूल ही फूल नजर आ रहे हैं .


एलईडी लाइट फोटो फ्रेम बना आकर्षण का केंद्र
आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है, आज पहले दिन रोज डे के रूप में मनाया जाता है, यानी कि मोहब्बत करने वाले एक दूसरे को गुलाब का फूल लेकर अपने प्यार का इजहार करेंगे. जिसके लिए बाजार सजे हुए हैं. बाजारों में अनेकों प्रकार के उपहार मौजूद हैं . दुकानदार ने बताया कि हमारे पास अनेकों प्रकार के उपहार हैं जिसमें फूलों के गुलदस्ते, टेडी बेयर, फोटो फ्रेम इसके साथ ही एलईडी लाइट से बनाया गया फोटो फ्रेम लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. इस फोटो फ्रेम में जोड़े के साथ फोटो लगाने की जगह दी गई है. जिसको एलइडी लाइट से सजाया गया है, इसके साथ ही आज से रोज डे की शुरुआत हो रही है,और हमारे पास गुलाब के फूल के साथ गुलाब के गुलदस्ते भी मौजूद है. जिन्हें लोग खरीद रहे हैं. आज के दिन से लेकर 14 फरवरी तक मोहब्बत करने वाले लोग इस पूरे सप्ताह में अपने प्यार के इजहार की सीढ़ियां चढ़ेगें.


ये भी पढ़ें: UP Politics: जयंत चौधरी के BJP के साथ जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब, जताई ये उम्मीद, कहा- 'पढ़े लिखे नेता हैं'