Agra News: देशभर में आज यानी सोमवार (1 जुलाई) से तीन नए कानून लागू हुए हैं, जिसके तहत आने वाले अपराध में मुकदमा होंगे. आज लागू हुए कानून के तहत आगरा के थाना शमशाबाद में पहला मामला दर्ज हुआ. आज हुई घटना में थाना शमसाबाद में नए कानून के हिसाब से पहला मुकदमा किया है.


थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक बियर की दुकान चलाने वाले साथ घटना घटित हुई, जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है. नए कानून की नई आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और और बच्चों के साथ रहता है पर इन दिनों पत्नी अपने मायके गई हैं, जिसके चलते वह व्यक्ति घर पर अकेला था. इसी बात का फायदा उठाकर तीन चार अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दिया.


नए कानून के तहत आगरा में पहला मुकदमा दर्ज 


अज्ञात चोरों ने घर में रखे पैसे और चांदी के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति ने चोरी की सूचना पुलिस को दी तो थाना शमशाबाद में नई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. थाना शमशाबाद में बीएनएस के तहत धारा 305(a) और 331(4) मुकदमा दर्ज किया गया. भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं का आगरा में यह पहला मामला दर्ज हुआ है. आज से नए कानून की नई धाराओं को प्रभावी रूप से लागू किया है और अब आपराधिक मामले में नई धाराओं में ही मुकदमा दर्ज होगा.


थाना शमशाबाद में नई धराओं में मुकदमा दर्ज 


आगरा में बीएनएस तहत दर्ज होना वाला पहला मामला थाना शमशाबाद में दर्ज हुआ है, जिसके तहत नई धाराओं में पुलिस ने मुकदमा किया. क्योंकि आज से प्रभावी रूप से नई धाराएं लागू हो गईं. थाना शमशाबाद में धारा 305(a) और 331(4) मुकदमा दर्ज किया गया है. इस दौरान एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि आज थाना शमशाबाद में नए कानून की नई आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: 'विपक्ष की नैया डुबोने का काम करेंगे', राहुल गांधी की परवरिश का जिक्र कर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम