Agra News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की तैयारी पूरी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा शो
UP News: आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने जा रहा है. यह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा. शो में आगरा के इतिहास और स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा.
![Agra News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की तैयारी पूरी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा शो Agra Fort light and sound show Preparations for complete show Hindi and English languages ann Agra News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो की तैयारी पूरी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/cc6eae7099fe3166a559023f36cc63511726654738749856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा ताजमहल और आगरा किला के चलते एक पर्यटन नगरी है और ताजनगरी के नाम से दुनिया भर में प्रसिद्ध है. पर्यटन नगरी आगरा में रोजाना बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक घूमने आते है और ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों का दीदार करते है पर अब आगरा आने वाले पर्यटकों को और भी अधिक आकर्षक सुविधा मिलने जा रही है. आगरा किला के अंदर अब पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त उठा पाएंगे, जिसका ट्रायल शुरू हो गया है.
आगरा किला अपने इतिहास के लिए प्रसिद्ध है और लाइट एंड साउंड में ताजनगरी की झलक दिखाई देगी. काफी समय से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारी मांग कर रहे थे कि आगरा में पर्यटकों को रात्रि ठहराव के लिए कदम उठाए जाए जिससे आगरा का पर्यटन व्यवसाय गुलजार हो सकें. अब वह मौका जल्द आने वाला है जब रात्रि में पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का लुफ्त उठाएंगे. आगरा किला के अंदर रंग बिरंगी लाइट की रोशनी नजर आएगी जो पर्यटकों को लुभाएंगी.
हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा शो
आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो वो लिए ट्राई कलर कंपनी द्वारा ट्रायल किया गया है. आगरा किला के अंदर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शो किया जाएगा. लाइट एंड साउंड शो में लगी लाइटों को रात के वक्त ट्रायल किया गया है. ट्रायल के बाद 22 सितंबर तक लाइट एंड साउंड शुरू किया जा सकता है. अभी ट्रायल किया गया है जिसमे खामियों को चिन्हित किया गया था, ताकि बिना रुकावट के लाइट एंड साउंड शो चलाया जा सके और पर्यटक इसका पूरा लुफ्त उठा सके.
22 सितंबर से शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा में लाइट एंड साउंड की घोषणा की थी और उम्मीद जताई जा रही थी जल्द यह सौगात मिल सकती है. जिसका लुफ्त पर्यटक उठाएंगे. लाइट एंड साउंड शो में छत्रपति शिवाजी महाराज की गर्जना सुनाई देगी. साथ ही मुगलों के उस दौर को भी दर्शाया जाएगा.अब यह कार्य अंतिम दौर में है. जिसके बाद 22 सितंबर से उम्मीद जताई जा रही है कि लाइट एंड साउंड शो को शुरू किया जाएगा.आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री ने घोषणा की थी और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की मांग भी कि कुछ ऐसा किया जाए, जिससे आगरा में पर्यटक रात्रि ठहराव करे.
ये भी पढ़ें: 'औरंगजेब की आत्मा आ गई' अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)