Agra Fort Metro Name: उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में अब एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. एक आदेश में कहा गया है कि आगरा फोर्ट स्टेशन का नाम अब डॉक्टर अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा. यूपी सरकार के अनु. सचिव किशलय सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन क नाम परिवर्तित कर डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन किये जाने का निर्णय लिया गया है. 6 मार्च को आगरा मेट्रो का उद्घाटन हुआ है.


आगरा मेट्रो के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहर में मेट्रो की सुविधा है. इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और कानपुर में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो चुकी है. सीएम ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश के छठे शहर आगरा में ब्रजवासियों के लिए, आगरा वासियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हुई है.


आगरा मेट्रो में चार दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया
आगरा मेट्रो के आम लोगों के लिए शुरू होने के बाद चार दिन में एक लाख से अधिक यात्रियों ने इसमें सफर किया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने कहा, ‘‘ चार दिन में 1,22,000 से अधिक यात्री आगरा मेट्रो में सफर कर चुके हैं. एक दिन में सर्वाधिक 39,616 यात्रियों ने रविवार को सफर किया.’’ उन्होंने बताया कि मेट्रोकर्मियों को स्टेशन या ट्रेन में 12 बैग मिले, जिन्हें यात्री सफर के दौरान भूल गये थे. सभी को उनके मालिक को वापस लौटा दिया गया.


आगरा मेट्रो में दो गलियारे शामिल हैं, जिनकी कुल लंबाई 29.4 किमी है, जो प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी.


Mukhtar Ansari Found Guilty: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और बढ़ी, एक और मामले में दोषी करार, कल सजा का एलान