G-20 Summit 2023: उत्तर प्रदेश में जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit 2023) को लेकर बड़े जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. यूपी के चार बड़े शहरों में जी-20 शिखर सम्मेलन होगा. जिनमें से एक शहर ताज नगरी आगरा (Agra) भी है. फरवरी के महीने में आगरा में जी-20 की बैठक होनी है. इसके लिए सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल आगरा आएंगे. ये मेहमान 10 फरवरी की रात से ही यहां पहुंचना शुरू जाएंगे, जिनके स्वागत के लिए ताज नगरी पूरी तरह से तैयार है. जी-20 सम्मेलन के साथ-साथ ये मेहमान ऐतिहासिक आगरा किला (Agra Fort) और ताज महल (Taj Mahal) दोनों का दीदार भी करेंगे. इस दौरान ये स्मारक आम जनता के लिए बंद रहेंगे. 


अगर आप आने वाले कुछ दिनों में आगरा जाने का प्लान बना रहे हैं और यहां का किला या ताजमहल घूमने की योजना है तो ये खबर आपके लिए अहम हैं. दरअसल जी-20 में शामिल होने वाले मेहमान ताजमहल और आगरा किला भी देखने जाएंगे, जिसे देखते हुए एएसआई की ओर से इन स्मारकों को आम जनता के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक 11 फरवरी को आगरा किला आम जनता के लिए बंद रहेगा, जबकि 12 फरवरी को मोहब्बत की निशानी ताजमहल को आम जनता के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. 


आम जनता के लिए रहेंगे बंद


11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल, ये दोनों स्मारक आम जनता के लिए बंद रहेंगे. ये दोनों स्मारक सूर्योदय से सूर्यास्त तक बंद रहेंगे. क्योंकि इन दो दिनों में G 20 का डेलिगेशन इन दोनों ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करेगा. जी-20 सदस्य देशों और उनके प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में 180 विदेशी मेहमान शामिल होंगे.


आपको बता दें कि यूपी के चार जनपदों में जी-20 सम्मेलन की 11 बैठकें होंगी. ये चार जनपद आगरा, लखनऊ, वाराणसी और गाजियाबाद हैं. इस सम्मेलन को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं.


ये भी पढे़ं-  UP Politics: राहुल गांधी के बयान से यूपी में राजनीतिक तूफान, 'अधर्म' और 'ठग' कहने पर ब्रजेश पाठक का जवाब