(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bakrid 2022: बकरीद के मौके पर ताजमहल में जाने का नहीं लगेगा चार्ज, जान लीजिए टाइमिंग
Eid-ul-Adha 2022: बकरीद के मौके पर ताजमहल की एंट्री फ्री रहेगी. ताजमहल परिसर में सुबह सात से 10 बजे तक जाने का कोई चार्ज नहीं देना होगा. छूट का फायदा नमाजी और गैर नमाजी दोनों उठा सकेंगे.
Free Entry In Taj Mahal on Eid-ul-Adha 2022: आगरा में ताजमहल का दीदार करनेवालों के लिए खुशखबरी है. रविवार को बकरीद के अवसर पर एंट्री मुफ्त रहेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तीन घंटे के लिए पर्यटकों को विशेष छूट दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि विश्व प्रसिद्ध ताजमहल परिसर में बकरीद के अवसर पर सुबह सात से 10 बजे तक एंट्री का कोई चार्ज नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि छूट का फायदा नमाजी और गैर नमाजी दोनों उठा सकेंगे.
बकरीद के दिन ताजमहल का दीदार होगा मुफ्त
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि सुबह सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे छूट का समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय से पहले या बाद में मुफ्त दाखिला का लाभ नहीं मिलेगा. सात बजे से पहले या 10 बजे के बाद ताजमहल परिसर में प्रवेश करने पर सैलानी को टिकट लेना पड़ेगा.
UP: केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल के गांव का बदलेगा नाम, अफजलपुर से शिवपुर करने का प्रस्ताव पेश
ताजमहल परिसर में मुफ्त एंट्री मात्र 3 घंटों के लिए
उन्होंने जानकारी दी कि बकरीद के दिन ताजमहल परिसर में दाखिला सुबह सात बजे से सुबह 10 बजे तक मात्र तीन घंटे के लिए ही मुफ्त रहेगा. पटेल के मुताबिक, ताज महल के गेट पर बुकिंग ऑफिस भी इस दौरान बंद रहेगी.
Ramnagar Road Accident: पर्यटकों से भरी कार नदी में बहने से 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक