Agra News: आगरा की एक गोशाला में एक ही दिन में 11 गायों की मौत होने के मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. आगरा प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी (Agra DM) नवनीत चहल ने घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुकथरी की सरकारी गोशाला में पिछले एक महीने से गायों को पर्याप्त चारा-पानी नहीं मिल रहा है और इन 11 गायों की मौत भूख-प्यास के कारण हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला के कर्मचारी गायों की मौत होने के बाद जेसीबी की मदद से शवों को गुपचुप दफनाने का प्रयास कर रहे थे. ग्रामीणों से इस घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची.
UP Flood: यूपी के 11 जिलों में बाढ़ का कहर, हादसों में 4 की मौत, आगरा में घुसा यमुना का पानी
कर्मचारियों को लगाई फटकार
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल और पशु चिकित्सा अधिकारी, पिनाहट शिवांगी दुबे ने गोशाला का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए गायों के लिए पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने को कहा. अग्रवाल ने कहा कि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा.
हालांकि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने संचालन समिति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि ये घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब राज्य के पशुपालन मंत्री बीते दिनों से आगरा आए थे. तब उन्होंने गायों की मौत पर जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी.
ग्रामीणों का आरोप है कि भूख और प्यास के कारण 11 गायों की मौत हुई है. उन्होंने गोशाला पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. उनका आरोप है कि पहले भी ऐसी शिकायत की गई थी. लेकिन अधिकारियों ने उसपर कोई एक्शन नहीं लिया. ग्रामीणों की मानें तो कुकथरी गोशाला में 300 गायों की देखभाल के लिए तीन कर्मचारी हैं.