Agra Suicide: छेड़खानी से परेशान थी युवती, पुलिस नहीं लिया आरोपियों के खिलाफ एक्शन तो कर ली आत्महत्या
Agra Suicide Case: आगरा में एक युवती के साथ एक युवक उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करता था. जिससे परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद उसके परिवार जान से मारने की धमकी मिलने लगी.
![Agra Suicide: छेड़खानी से परेशान थी युवती, पुलिस नहीं लिया आरोपियों के खिलाफ एक्शन तो कर ली आत्महत्या Agra girl committed suicide after police fail to take action against molesters ann Agra Suicide: छेड़खानी से परेशान थी युवती, पुलिस नहीं लिया आरोपियों के खिलाफ एक्शन तो कर ली आत्महत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/eb83847136eb2aac89bbdf105f53f3691710074111681664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Suicide Case News: आगरा में एक युवती के साथ छेड़छाड़ हो रही थी और युवती छेड़छाड़ से आहत थी, जिसके चलते उसने बहुत बड़ा कदम उठा लिया. आरोप है युवती के साथ घर में घुसकर युवक ने छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही युवती के परिवार को लगातार आरोपी की ओर से धमकियां मिल रही थी, जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवती के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया कि मेरे साथ हुई छेड़छाड़ से दुखी हूं. आए दिन धमकियां दी जा रही है. जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है. युवती ने आरोप लगाया था कि घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई, घर में अकेले होने पर एक युवक ने घर में घुसकर उसे घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर युवती का छोटा भाई मौके पर आ गया और उसके आने पर आरोपी घर से भाग गया लेकिन जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया.
युवती के कमरे से मिला सुसाइड नोट
इसकी शिकायत युवती ने पुलिस में भी की थी, तभी से युवती और युवती के परिवार को लगातार आरोपी की ओर से धमकी मिल रही थी, जिससे युवती और उसका पूरा परिवार परेशान था. लोकराज के चलते युवती ने अब इतना बड़ा कदम उठा लिया है. युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पूरी घटना का जिक्र किया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार
आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को युवती के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवती ने अपने साथ हुई पूरी घटना का जिक्र किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने युवती की आत्महत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के परिवार को हिरासत में लिया गया
इसके साथ ही आरोपी के परिवारजनों से धमकी देने के आरोप लगे थे उसके चलते हिरासत में लिया गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले पर एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि थाना जगदीश क्षेत्र में युवती ने आत्महत्या की है और पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. लोक लाज के चलते युवती ने आत्महत्या की है. इसमें जो आरोपी है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस आगे की विधि कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: आजमगढ़ में CM योगी बोले- 'पिछली सरकारों में बना अपराध का गढ़, पीएम कर रहे पैसे की बौछार'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)