Taj Mahal Tourist guide: विदेशी सैलानियों के लिए खुशखबरी, अब एक क्लिक में कहीं से भी बुक करा पाएंगे ताजमहल के लिए गाइड
Taj Mahal News: अब विदेश में बैठे पर्यटक भी जल्दी आगरा में स्थित ताजमहल के लिए गाइड बुक करवा पाएंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग की साइट को दुनियाभर की वेबसाइटों से लिंक कराया जाएगा.
Taj Mahal Tourist guide: यूपी (UP) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) एक फेमस पर्यटक स्थल है. जहां हर साल देश और विदेश से लाखों सैलानी पहुंचते हैं. वहीं जो विदेशी सैलानी ताज का दीदार करने के साथ उसके इतिहास को जानने में रूचि रखते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. अब ऐसे सैलानी अपने देशों में से ही जल्द यहां के लिए गाइड बुक कर पाएंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग की साइट को दुनियाभर की वेबसाइटों से लिंक कराया जाएगा. इसके लिए बस उन्हें एक क्लिक करना होगा. दुनिया की नामचीन बेवसाइटों में से किसी पर भी क्लिक करते ही आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का भ्रमण कराने के लिए उनकी भाषा का गाइड मिल जाएगा. साथ ही यहां गाइड की निर्धारित फीस भी जान सकेंगे.
साइट पर गाइड के अलावा मिलेगी ये जानकारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी है. जो यूपीटी के गाइडों की लिस्ट के साथ उनकी पूरा प्रोफाइल इन वेबसाइट पर डलवाएगी. बता दें कि यहां से आप गाइड के अलावा आसपास के घूमने की जगह, होटल, खरीदारी के लिए एंपोरियम की जानकारी भी मिलेगी. वहीं इस मामले टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि प्रदेश की पर्यटन साइट को अन्य वेबसाइटों से लिंक करने से गाइडों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी लाभ होगा.
ये है गाइड रेट
-1 से पांच पर्यटक - हाफ डे 1800 रुपये, फुल डे 2200 रुपये
- 6 से 14 पर्यटक - हाफ डे 2200 रुपये, फुल डे 2850
- 15 से 40 पर्यटक - हाफ डे 2900 रुपये, फुल डे 3800 रुपये
- हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा के गाइड के लिए लिए अतिरिक्त देय
हाफ डे 600 रुपये, फुल डे 800 रुपये
बता दें कि 2157 यूपीटी के गाइड हैं ताजमहल पर
वहीं 350 गाइडों को लाइसेंस अभी मिलने हैं
एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर गाइड को 2850 रुपये मिलेंगे
अगर पर्यटक उसे अपने साथ ही होटल में ठहराता और खाना खिलाता है तो 1350 रुपये मिलेंगे
गाइडों के लिए ये हैं नियम
आप सिर्फ शिल्पग्राम में बने सुविधा केंद्र से गाइड ले सकते हैं.
वहीं जिस गाडइ का नंबर लगा होगा उसे ही पर्यटक के साथ जाना होगा.
बता दें कि अगर कोई गाइड पर्यटक को घुमाने के लिए मनाने में विफल रहा तो उसका नंबर कटकर दूसरे नंबर वाले गाइड को दे दिया जाएगा.
इसके अलावा कोई भी गाइड मद्यपान या अनैतिक आचरण नहीं कर सकता.
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'