Taj Mahal Ticket: करीब सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली ताजमहल की टिकट विंडो, जानिए नया वक्त
आगरा में कोरोना काल में बंद हुई ताजमहल की टिकट विंडो आज करीब सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दी गई है.
![Taj Mahal Ticket: करीब सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली ताजमहल की टिकट विंडो, जानिए नया वक्त Agra Good news tajmahal ticket window opened after seven months ANN Taj Mahal Ticket: करीब सात महीने बाद पर्यटकों के लिए खुली ताजमहल की टिकट विंडो, जानिए नया वक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/9037c514eda4b298a924b9a245e3265b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: ताजमहल देखने के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आज से आगरा में ताजमहल की टिकट विंडो पर्यटकों के लिए भी खोल दी गई है. पिछले कई दिनों से पर्यटकों को ताजमहल की ऑनलाइन टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए ए एस आई ने ताजमहल के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट की एक-एक विंडो को आज से खोल दिया है.
पर्यटकों के लिए खोली गई ताजमहल की टिकट विंडो
इन खिड़कियों पर टिकट मिलने का वक्त सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है. काफी समय से पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कई पर्यटकों के पास स्मार्टफोन फ़ोन ना होने की वजह से भी उन्हें टिकट बुक करने में काफी परेशानी आ रही थी. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने करीब 7 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट की एक-एक टिकट विंडो को खोल दिया है.
स्मार्टफोन नहीं रखने वाले लोगों को मिलेगी राहत
वहीं ताजमहल का दीदार करने आये पर्यटकों का कहना है कि ये अच्छी बात है कि आज से टिकट विंडो फिर से खुल गया है. इससे हम पर्यटकों को काफी राहत मिलने वाली है. क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता था कि ऑनलाइन टिकट करा रहे हैं तो नेटवर्क नही आ रहा है. ऐसे में बहुत परेशानी होती थी और बहुत से लोग ऐसे भी थे जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं होते थे. उन लोगों को अब टिकट विंडो खुलने से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)