Agra Crime: नाबालिग को नानी ने बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में, खुलासे से पुलिस भी हैरान
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी महिला नारी निकेतन से लड़की का संरक्षण लेकर आई थी. पुलिस ने आरोपी नानी को जेल भेज दिया है.
![Agra Crime: नाबालिग को नानी ने बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में, खुलासे से पुलिस भी हैरान Agra grandmother forced girl to do prostitution and made her call girl Agra Crime: नाबालिग को नानी ने बनाया कॉल गर्ल, सौदा कर भेजती थी होटल में, खुलासे से पुलिस भी हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/7118590cc9e669813a650f3c2a38d59c169635268706078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra Crime News: आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है. पुलिस ने शनिवार (16 दिसंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी और दो युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लेकर आते थे. इस पूरे क्रम में होटल पहले से ही फिक्स रहता था. एसीपी, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग को तीन साल पहले प्रयागराज के एक गैर सरकारी संगठन ने मुरादाबाद से मुक्त कराया था और उसे नारी निकेतन भेजा गया था.
लड़की का संरक्षण लेकर आई थी नानी
उन्होंने बताया कि बाद में नानी ने लड़की का संरक्षण ले लिया और उसे आगर के शमशाबाद लेकर आई व दोबारा उससे देह व्यापार कराने लगी. शर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो रिक्शा चालकों की पहचान डूंगर सिंह उर्फ भोला और बलवीर राठौड़ के तौर पर की गई है.
होटल के संचालक पर भी केस
पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. ताजगंज के करबना स्थित होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया गया है जो घटना के बाद से फरार है. एसीपी, कोतवाली ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, एक रजिस्टर, दो हजार रुपये सहित अन्य सामान की बरामदगी की गई है.
बता दें कि, ताजगंज क्षेत्र में इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आया था. जब यहां एक होम स्टे में युवती से देह व्यापार और गैंगरेप का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार भी किए गए थे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: 'बुलडोजर आज चलेगा या कल...', रेप केस में BJP विधायक की सजा पर अखिलेश यादव ने पूछा सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)