UP News: आगरा जीआरपी की जबरदस्त प्रशंसा हो रही है. लापता फोन मिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे. जीआरपी ने 1 करोड़ 44 लाख के 721 मोबाइल लोगों को लौटाए. गुम मोबाइल मिलने की आस लोगों ने छोड़ दी थी. पिछले पांच महीनों के दौरान मोबाइल गुमशुदगी का मामला लगातार सामने आ रहा था. जीआरपी की टीम को हैदराबाद, बेंगलुरु और नॉर्थ ईस्ट भेजा गया. विभिन्न राज्यों की पुलिस से तालमेल स्थापित कर मोबाइल बरामद किए गए. मोबाइल बरामद करने के लिए सर्विलांस और अन्य माध्यमों की भी मदद ली गई. लोकेशन का पता चलने पर विभिन्न राज्यों की पुलिस से संपर्क साधा गया. लापता मोबाइल को ढूंढकर मालिकों के हवाले जीआरपी ने कर दिया.
721 लोगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
लोगों ने जीआरपी की कार्रवाई को सराहा. सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर फोन सौप दिया गया. गुमशुदा मोबाइल लोगों के हाथों में आने पर चेहरे पर खुशी और मुस्कान दिखने लगी. ट्रेन में सफर करते हुए मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जगह का पता लगाया. जीआरपी आगरा अनुभाग ने सर्विलांस की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन को आखिर बरामद कर लिया. मोबाइल सौंपने के लिए जीआरपी ने आगरा, मथुरा, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद में लोगों को सूचना दी. 721 लोगों ने लापता मोबाइल पाकर जीआरपी का धन्यवाद अदा किया.
एक करोड़ 44 लाख का फोन बरामद
जीआरपी ने लोगों से अपील की है कि अंजान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर तत्काल मालिक या नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं. विभिन्न जिलों से आए लोगों ने बताया कि आज के जमाने में मोबाइल सबसे बड़ी जरुरत बन गया. मोबाइल के बिना रहना असंभव हो गया है. परेशानी मोबाइल के गुम होने पर बढ़ जाते है. ऐसे में जीआरपी का फोन हवाले करने के लिए बुलाना विश्वास नहीं होता है.