Agra Weather News: ताजनगरी आगरा का मौसम बदल गया है. आज आगरा में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन आगरा सहित आसपास के जिलों में बारिश का अनुमान है. आज हुई बारिश के बाद उमस और गर्मी से राहत मिली है. हालांकि अभी भी आसमान में बादल छाए हुई है , काले बादल आसमान में नजर आ रहे है. आगरा वासियों को जिस बारिश का इंतजार था वो बारिश आज हुई. 


 मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार भी बारिश हो सकती है. आगरा सहित मथुरा , फिरोजाबाद , मैनपुरी में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. पिछले काफी दिनो से ताजनगरी वासी झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे है. आगरावासी अभी तक उमस का असर झेल रहे थे.  हालांकि कुछ दिन पूर्व में हुई बारिश से राहत मिली थी और मौसम सुहाना हो गया था पर फिर से मौसम उमस भरा हो गया था, जिससे आज राहत मिली. अब आने वाली मानसून की बारिश सभी राहत देने वाली है . 


मानसून की बारिश को सभी को इंतजार
 बारिश के अनुमान से राहत मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद अनुमान जताया जा रहा है कि फिर से ताजनगरी का मौसम सुहाना होगा और आगरावासी खुलकर मौसम का आनंद ले सकेंगे. पिछले समय में भीषण गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया था और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. पिछले दिनों सूरज की तेज किरणों ने ताजनगरी को झुलसा कर रख दिया था और आगरा की जमीन तप रही थी. मानसून की बारिश का इंतजार शहरवासियों के साथ साथ किसानों को भी है क्योंकि बारिश से कई प्रकार फसलों की बुआई शुरु हो जाएगी.


अब मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है,आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म होगा और काले घने बादल आयेंगे और झूमकर बरसेंगे. जिससे आगरा वासी को राहत मिलेगी. भीषण गर्मी के बीच दिन के वक्त आगरा की सड़के मानो सुनसान हो जाती थी , लेकिन अब लोग घरों से बाहर निकल कर एंजॉय कर रहे है. आगरा में आज का मौसम सुहाना है.अब मानसून की लगातार बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चार दिन का एलर्ट जारी किया है तो उम्मीद जताई जा रही है कि आगरा में अच्छी बारिश होगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: BJP की हार के बाद भी अंतर्कलह बढ़ी! CM योगी ने की इन नेताओं के साथ समीक्षा बैठक