सोफा, झूमर और फव्वारे आगरा के इस हैरिटेज थाने की बदली तस्वीर, दिया गया मॉर्डन लुक
Agra Police: थाना जगदीशपुरा की बिल्डिंग पुराने जमाने की बनी हुई है, जिसे अब मॉर्डन रूप में तैयार किया गया है. हैरिटेज बिल्डिंग के साथ इसे मॉडर्न लुक में तैयार किया गया है.
Agra News: आगरा पुलिस कमिश्नरेट में लगातार थानों में बदलाव किया जा रहा है, जिसके बाद थानों की तस्वीर बदलने लगी है. जो थाने पहले सामान्य या फिर पुराने खस्ताहाल में दिखाई देते थे, अब उन थानों का रूप बदल रहा है. इसी कड़ी में आगरा के जगदीशपुरा थाने की सूरत को बदल दिया गया है. ये थाना आगरा के सबसे पुराने थानों में आता था, जिसकी बिल्डिंग हैरिटेज धरोहर में आती है. लेकिन, अब इसे आधुनिक रूप में बदल दिया गया है.
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना जगदीशपुरा की बिल्डिंग हैरिटेज बिल्डिंग में शुमार है, लेकिन अब इसे नए अवतार में बदल दिया गया है. थाना जगदीशपुरा की बिल्डिंग पुराने जमाने की बनी हुई है, जिसे अब मॉर्डन रूप में तैयार किया गया है. हैरिटेज बिल्डिंग के साथ इसे मॉडर्न लुक में तैयार किया गया है. जिससे थाना अलग ही नजर आ रहा है.
आगरा के इस थाने का बदल गया रूप
थाना जगदीशपुरा के प्रवेश द्वार को काफी आधुनिक बनाया गया है. इसके साथ ही जब थाना में प्रवेश करते है तो पूरा परिसर नए रंग-रूप में नजर आता है. थाना प्रभारी के कक्ष से लेकर विवेचकों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है. जिससे पूरे दिन तनाव में रहने वाले विवेचक अच्छा अहसास कर सकें. उनके बैठने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है मानो किसी होटल का नजारा हो. सुंदर कुर्सियां और बैठने की उत्तम व्यवस्था है. नजारा ऐसा कि मानो थाना नही बल्कि किसी होटल में आ गए हों.
थाना जगदीशपुरा में केबिन के रूप में पुलिसकर्मियों के लिए जगह तैयार की गई है जो कई तरह की सुविधाओं से युक्त है. यहां पर पुलिसकर्मियों के लिए डाइनिंग रूम, माल खाना आधुनिक सुविधाओं वाला मीटिंग रूम, जीडी ऑफिस बनाया गया है. थाने की हैरिटेज बिल्डिंग का रूप मॉडर्न कर दिया गया है. थाना जगदीशपुरा में महिलाओं के लिए अलग से ऑफिस तैयार किया गया है. जिसे महिला हेल्प डेस्क का नाम दिया गया है. जहां महिला पुलिसकर्मी महिला संबंधी शिकायतों को दर्ज करेंगी.
आधुनिक सुविधाओं से लेस थाना
इसके साथ ही यहां आने वाले पीड़ितों को अच्छा एहसास कराने के लिए अलग से रूम तैयार किया है. जहां सोफे और झूमर लगाए गए हैं. जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति थाने में आएगा तो उसे आरामदायक और अच्छा अनुभव होगा. इसके साथ ही सर्दियों के दिनों में आने वाले लोगों के लिए थाना परिसर में धूप में बैठने की व्यवस्था भी की गई है. जहां फुब्बारे लगाए गए हैं. ये पहला ऐसा थाना है जहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.
हैरिटेज बिल्डिंग थाना जगदीशपुरा को आज मॉडर्न सुविधाओं से लेस कर दिया गया है. जिसका आरंभ आगरा पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गॉड ने किया. इस अवसर पर आगरा पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे है.