UP News: सावन के तीसरे सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल (Taj Mahal) में जलाभिषेक करने का एलान किया था, लेकिन पुलिस को जानकारी होने पर ताज हेरिटेज कॉरिडोर पर सांकेतिक जलाभिषेक किया गया. पुलिस ने महासभा के 13 पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया और बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी ने ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए वहां परिक्रमा करने और जल चढ़ाने का ऐलान किया था.


दरअसल, पुलिस रविवार रात से ही एक्टिव हो गई थी और हिंदूवादी नेता अवतार गिल समेत मीना दिवाकर और जितेंद्र कुशवाहा को भी नजरबंद कर दिया था. वहीं पुलिस को चकमा देकर जिला संगठन मंत्री अनिल बाबा, युवा जिला अध्यक्ष विपिन राठौर, योगेश ठाकुर, मोना, वर्षा, गोविंद आदि ताज के पास तक पहुंच गए. अपने पदाधिकारियों के नजरबंद किए जाने से आक्रोशित महासभा के कार्यकर्ताओं ने ताज हेरिटेज कॉरिडोर पर पहुंचकर सांकेतिक जलाभिषेक कर नारेबाजी की.


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह

बीजेपी नेता के याचिका को कोर्ट ने किया था खारिज
हिंदूवादी लोग पूर्व में भी ताजमहल में जलाभिषेक करने का कई बार प्रयास कर चुके हैं. अभी मई महीने में अयोध्या के संत परमहंसाचार्य ने ताजमहल को तेजोमहालय बता ताजमहल में जाने की जिद की, लेकिन प्रशासन ने जाने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद संत परमहंस ने ताज में प्रवेश को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से अनुमति मांगी है. वहीं अयोध्या के बीजेपी नेता ने ताजमहल के तहखाने स्थित 22 कमरों को खोलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.


Monsoon Rains in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में हुई कम बारिश, किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी