Agra News: आगरा में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून सफारी, अब पर्यटक आसमान से करेंगे ताजमहल का दीदार
UP News: आगरा शहर में ताज महोत्सव के दौरान पहली बार हॉट एयर बैलून की शुरुआत कर दी गयी. अब पर्यटक आसमान से भी ताज का दीदार कर सकेंगे. इसमें प्रति व्यक्ति टिकट 13500 रुपये रखा गया है.
![Agra News: आगरा में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून सफारी, अब पर्यटक आसमान से करेंगे ताजमहल का दीदार Agra Hot air balloon safari started tourists sky see Taj Mahal ann Agra News: आगरा में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून सफारी, अब पर्यटक आसमान से करेंगे ताजमहल का दीदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/b9d1ecf1afe9a617de126bd26e720e991708755146395856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा में हॉट एयर बैलून सफारी की से शुरुआत हो गई है. आज सुबह हॉट एयर बैलून को उड़ाया गया. आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र से हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत की गई. जिसमें हॉट एयर बैलून हवा में उड़ता हुआ नजर आया. आगरा जिला प्रशासन की ओर से हॉट एयर बैलून को ताज महोत्सव कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है. जिसकी शुरुआत शनिवार से हो गई है. ताज महोत्सव आयोजन के दौरान हॉट एयर बैलून को पहली बार शामिल किया गया है.
हॉट एयर बैलून हवा ले में पर्यटकों को ले जाकर ताजमहल का अद्भुत नजारा दिखाएगा. दुनिया भर के पर्यटक ताजमहल दीदार के लिए आगरा पहुंचते हैं और आने वाले समय में दिनों में पर्यटक हवा में रहकर हॉट एयर बैलून के जरिए ताजमहल का हवाई भ्रमण करते नजर आएंगे. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून की सुविधा की आगरा में शुरुआत की गई है. इसके लिए 13500 प्रति व्यक्ति टिकट निर्धारित की गई है
पर्यटक आसमान से करेंगे ताज का दीदार
आगरा में आयोजित ताज महोत्सव कार्यक्रम में पहली बार हॉट एयर बैलून को शामिल किया गया है. यह पहला मौका है, जब ताज महोत्सव के दौरान हॉट एयर बैलून हवा में तैरता हुआ नजर आ रहा है. जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. आज सुबह तड़के हॉट एयर बैलून की पहली फ्लाई की गई और यह सुविधा आने वाले दिनों में आम पर्यटकों के लिए भी शुरू कर दी जाएगी. जिसके तहत पर्यटक आसमान से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
पूरी तरह सुरक्षित हॉट एयर बैलून सफारी
पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नगरी आगरा में हॉट एयर बैलून की सुविधा आम पर्यटकों के लिए शुरू की जा रही है. आसमान में रहकर पर्यटक अपनी पसंदीदा इमारत ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. यह पूरी तरह सुरक्षित है जिसको विशेषज्ञों द्वारा उड़ाया जा रहा है. स्काई वाल्ट्ज बलून सफारी द्वारा हॉट एयर बैलून को उड़ाया जाएगा. हॉट एयर बैलून आने वाले दिनों में पर्यटकों को लेकर आसमान में उड़ता हुआ नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में 11 साल के मासूम का दो युवकों ने ब्लेड से काटा गुप्तांग, पीड़ित को धमकी देकर फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)