Agra Hot Weather: ताजनगरी में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आसमान से आग की लपटें बरस रही हैं. भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. वहीं की वजह से लोग बीमार भी हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ आगरा में फ़िलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं है. गर्मी अभी और लोगों को परेशान करेगी. इधर गर्मी और हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल में गर्मी से परेशान मरीज पहुंच रहे है. मरीजों में उल्टी, दस्त, बैचेनी, घबराहट आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा है. कई मरीज गंभीर हालत में भी अस्पताल पहुंच रहे है.
गर्मी से बढ़ी मरीजों की संख्या
एसएन मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. गर्मी से सताए हुए मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पहुंच रहे है. यहां के इमरजेंसी से लेकर वार्डो तक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जो मरीज गर्मी की बीमारी से पीड़ित है उनको प्राथमिकी उपचार देने के बाद अन्य वार्डो में भर्ती कराया जा रहा है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में 200 बेड है जबकि अब मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते अब 30 बेड का एक आईसीयू तैयार किया गया है. मरीज को प्राथमिकी उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में डॉक्टर तैनात है जो मरीजों का इलाज कर रहे है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गर्मी और लू को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट यह बता रहा है कि आसमान से आग अभी ओर बरसेगी. इस गर्मी से राहत के लिए अब सभी की निगाहें मानसून की ओर है. अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मेडिसिन विभाग के 200 बेड भर गए है.
मौसम विभाग ने भी लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. डॉक्टरों के मुताबिक लोग गर्मी से बचाव के उपाय अपनाए. तेज धूप में जाने से बचे.खूब पानी पीएं और शरीर को ढक कर बाहर निकले.
जब यूपी में पीएम मोदी ने कर दिया था चुनाव प्रचार करने से इनकार, यह फैसला बना था अहम वजह!