Agra House Collapsed: जल जीवन योजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा, मकान के मलबे में दबकर बच्ची की मौत
UP News: आगरा में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत हर घर नल जल योजना का काम चल रहा था. नाली किनारे पर पाइपलाइन के लिए खुदाई चल रही थी. अचानक मकान धराशायी हो गया.
![Agra House Collapsed: जल जीवन योजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा, मकान के मलबे में दबकर बच्ची की मौत Agra House Collapsed Child death mother injured during Jal Jeevan Mission pipeline work ANN Agra House Collapsed: जल जीवन योजना की पाइपलाइन बिछाने के दौरान हादसा, मकान के मलबे में दबकर बच्ची की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/127c3f894891da96d0b25a271c8987c41710430321622211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra House Collapsed: आगरा में 'हर घर नल जल योजना' (Har Ghar Nal Yojana) की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मकान के धराशायी होने से मां-बेटी मलबे में दब गयी. हादसे में 9 माह की बेटी की मौत हो गयी. मां को घायल अवस्था में मलबे से निकाला गया. घटना खेरागढ़ थाना क्षेत्र के ऊंटगिरी की है. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत हर घर नल जल योजना का काम चल रहा था. नाली किनारे पर पाइपलाइन के लिए खुदाई चल रही थी.
जल जीवन मिशन के तहत बिछायी जा रही थी पाइप
मकान की नींव के पास खुदाई से हादसा हो गया. बेटी की मौके पर मौत हो गयी और मां घायल हो गयी. मकान के मलबे में दोनों दब गये थे. मलबे से दोनों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया. बेटी की मौत हो चुकी थी और मां घायल थी. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मकान धराशाई होने की सूचना पाकर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. मकान के मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया गया.
अचानक भरभराकर गिरा मकान, एक की हुई मौत
हादसे की सूचना पाकर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो चुकी थी. खेरागढ़ एसडीएम संदीप यादव ने बताया कि जर्जर एक मकान गिर गया है. मलबे में दबकर 9 महीने की बच्ची की मौत हुई है. बच्ची की मां घायल हुई है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पता चला कि मकान में और कोई नहीं दबा है. उन्होंने कहा कि मकान के धराशायी होने की असली वजह का पता जांच से चलेगा. बच्ची के शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Kanpur News: दूसरी शादी की भनक लगने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)