UP News: आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति पत्नी के बीच विवाद की वजह सरसों का तेल बना है. सरसों के तेल को लेकर पति पत्नी में झगड़ा इस कदर हुआ कि नौबत तलाक तक पहुंच गई. विवाद के चलते पत्नी मायके में रह रही है, पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.


वहीं पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी, पत्नी की शिकायत सुनने के बाद पुलिस चौंक गई. शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई. आगरा के रहने वाले युवक-युवती की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला पर फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. पति पत्नी के बीच ऐसी घटना घटी की दोनों में झगडे होने लगे. परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे मामले में पत्नी ने शिकायत की है कि पति खर्चे के लिए पैसा नहीं देता है, काफी बार मांगने पर भी खर्चे के लिए पैसे नहीं दिए, जिससे परेशानी होने लगी थी.


पत्नी अपने पति से खर्चे के लिए पैसे मांगती थी पर पति अक्सर उसकी बातों को टाल देता था. पत्नी को अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूर पड़ती थी लेकिन उसके पास पैसे होते नहीं थे. पत्नी पर आरोप लगा कि पत्नी घर में रखे खेत की सरसों का तेल अपने मायके में जाकर बेच आती थी, तेल बेचने की भनक पति को लग गई और इसी बात पर दोनों में झगड़ा होने हुआ. सरसों के तेल की वजह से झगड़ा बढ़ता गया और गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. 


मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से की पति की शिकायत


पत्नी पिछले दो महीनों से अपने मायके में रह रही है. मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पति पत्नी के बीच के झगड़े का मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर किया गया और परमार्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग शुरू की गई.


पत्नी मायके ले जाकर बेच देती हैं सरसों का तेल- पति


परिवार परामर्श केंद्र के कॉउंसलर डॉ सतीश खिरवार ने बताया कि एक बहुत अजीब केस आया था, लड़का और लड़की की 2020 में शादी हुई थी. काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते हैं. लड़के ने कहा कि मैं गांव का रहने वाला हूं, हमारे खेत में सरसों होती है. उससे जो 2-3 लीटर तेल लाता हूं उसे मेरी पत्नी मायके ले जाकर उसे बेच देती है. 


काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी में हुआ समझौता


वहीं लड़की का कहना है कि पति मुझे खर्चे के लिए पैसे नहीं देते है, इसलिए एक बार 2 लीटर तेल लेकर गई थी. उसी बात पर मुझसे कहते है कि में तेल बेच रही हूं, जबकि मेरे पास खर्चे के लिए पैसा नहीं है. दोनों को काउंसलिंग के दौरान समझाया गया है और दोनों में समझौता हो गया है, अब पति-पत्नी दोनों समझौते के बाद घर चले गए हैं.


'एक पत्थर के बदले 10 पत्थर मारने की करें तैयारी', पूर्व BJP विधायक ने मुसलमानों पर क्या कहा?