आगरा: शराब की शौकीन पत्नि, पति को नहीं पीना पड़ा भारी, टूटने के कगार पर रिश्ता
UP News: आगरा में रहने वाले एक पति पत्नी का ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. पति का आरोप है कि पत्नी रोजाना शराब पीती है. अब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है.
Agra News: आगरा में बेहद ही अबीजोगरीब मामला सामने आया है. जिसमे एक पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह है, शराब पीने की आदत है. लेकिन यहां शराबी पति नही है, बल्कि पत्नी शराब की बेहद शौकीन है और रोजाना पैग लगाती है. साथ ही चाहती है कि शराब पीने में पति भी उसका साथ दे. लेकिन पति शराब नहीं पीता है और न ही पीना चाहता है, लेकिन पत्नी को शराब का बहुत शौक है. यही वजह है कि पति पत्नी में झगड़े होते है. पति राजस्थान में जॉब करता है. पत्नी की शराब की आदत रिश्तों पर भारी पड़ रही है और रिश्ता टूटने की कगार पर है.
पति-पत्नी की शादी को 4 साल हो गए. पत्नी शराब की बेहद शौकीन है और चाहती कि शराब पीते समय पति भी साथ दे और पैग लगाए. लेकिन पति शराब पीने से मना कर देता जिसके बाद झगड़ा होता है. शराब की आदत को लेकर अब पति-पत्नी में झगड़ा इतना बढ़ता गया कि पत्नी-पति को छोड़कर अपने मायके आ गई. पत्नी ने पति की शिकायत तक कर डाली. जिसमें कहा गया कि पति मुझे परेशान करता है और मुझे पति से खर्चा दिलवाया जाए. पत्नी की शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर ने पति पत्नी की काउंसलिंग शुरू की.
परामर्श केंद्र में क्या बोली पत्नी
पति पत्नी के बीच के इस अनोखे झगड़े को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने पत्नी को बुलाया और पत्नी का पक्ष सुना. पत्नी का आरोप है कि पति झगड़ा करता है और परेशान करता है. मुझे पति से खर्चा दिलवाया जाए. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति को बुलाया तो चौकाने वाली बात सामने आई.
पति ने बताया कि पत्नी को रोजाना शराब पीने की आदत है.यह चाहती है कि में भी इसके साथ शराब पिया करू. जब में इससे शराब पीने की मना करता हूं तो झगड़ा करती है. रोजाना शराब के पैग लगाती है. जबकि में शराब नहीं पीता हूं और पीना भी नही चाहता हूं. इसी बात पर झगड़ा करती है. शराब पीने से मना किया तो अपने मायके चली गई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति पत्नी दोनो की काउंसलिंग की और समझाया. इस मामले में अगली तारीख दी गई है. उम्मीद है कि दोनो एक दूसरे को समझेंगे और समझोता हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: आगरा: पति ने कूलर नहीं लगवाया तो पत्नी का पारा हुआ हाई, उठाया हैरान करने वाला कदम