Agra News: आपसी झगड़े के बाद पति ने हत्या करने के इरादे से पत्नी को यमुना नदी में धक्का दे दिया, हालांकि पत्नी की किस्मत अच्छी थी और वह कम बहाव वाले क्षेत्र से तैर कर वापस घर पहुंच गयी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सिकंदरा थाना पुलिस ने बताया कि आपसी झगड़े के बाद स्थानीय युवक अरविंद अपनी पत्नी को संतोषी को बाइक से बटेश्वर ले गया और वहां यमुना पर बने पुल से उसे नदी में धक्का दे दिया. उन्होंने बताया कि संतोषी हालांकि, तैर कर वापस घर आ गयी और इस संबंध में थाने में तहरीर दी.


पुलिस ने बताई यह बात


इस संबंध में सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मामला बटेश्वर का है, इसलिए हम संबंधित थाना पुलिस का इंतजार कर रहे हैं, वह आरोपी को अपनी हिरासत में ले जाएगी. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर जीरो प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी को हिरासत में रखा गया है, हालांकि उससे अभी कोई पूछताछ नहीं की गई है.


Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे पर बोलीं स्मृति ईरानी- वो अब आजाद हुए लेकिन अमेठी तो...


टेंट हाउस संचालक की गोली मारकर हत्या


आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर में एक टेंट हाउस संचालक की उसके घर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शाहगंज थाने के निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने शनिवार को बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला बॉबी प्रकाशनगर में परिवार के साथ किराये पर रहता था और टेंट हाउस का काम करता था. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उसकी प्रीति और तीनों बच्चे छत पर बने कमरे में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि रात 1:30 बजे प्रीति ने पुलिस को उसके पति को गोली मारे जाने की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बॉबी को तत्काल डॉक्टर सरोजनी नायडू अस्पताल ले गयी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक सिरोही के अनुसार बॉबी के सिर में गोली लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि गोली किसने चलायी है, इसका पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


UP News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर पहली बार बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस को लेकर किया बड़ा दावा