UP News: बीवी को देखना था टीवी सीरियल, पति देख रहा था IPL, फिर रिमोट को लेकर जो हुआ...
Agra Husband Wife Fight News: जब पति आईपीएल मैच देखता है तो रिमोट पति के पास होता है लेकिन पत्नी की मांग रहती है कि वह अपने पसंदीदा टीवी सीरियल देखेगी. जब पत्नी रिमोट मांगती है तो झगड़ा हो जाता है.
Agra Husband Wife IPL Match News: आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें टीवी का रिमोट विवाद की वजह बन गया. टीवी के रिमोट को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ता चला गया. इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच का सीजन चल रहा है और पति आईपीएल मैच को देखना बेहद पसंद करता है जिसकी वजह से परिवार में झगड़ा हो रहा है और झगड़ा इतना बढ़ गया पति-पत्नी का विवाह परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया. जहां काउंसलर में पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की.
दरअसल इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच का सीजन चल रहा है और ज्यादातर लोग आईपीएल क्रिकेट मैच को देखना पसंद करते हैं और पति भी आईपीएल मैच को देखना बेहद पसंद करता है. रोजाना पति आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही टीवी के सामने बैठ जाता है जबकि पत्नी आईपीएल मैच नहीं देखना चाहती. पत्नी टीवी पर अपने पसंदीदा सीरियल देखना चाहती है. क्योंकि जब पति आईपीएल मैच देखता है तो रिमोट पति के पास होता है लेकिन पत्नी की मांग रहती है कि वह अपने पसंदीदा टीवी सीरियल देखेगी. जब पत्नी पति से रिमोट मांगती है तो दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है.
IPL मैच हटाकर सीरियल लगा लेती है पत्नी
वहीं पति आईपीएल मैच देखना नहीं छोड़ना चाहता जबकि शाम के समय पत्नी अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को देखना पसंद करती है. पत्नी आईपीएल क्रिकेट मैच को हटाकर अपने पसंदीदा सीरियल लगा लेती है. इसके बाद पति-पत्नी दोनों में विवाद हो जाता है और टीवी के रिमोट को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगता है. अब पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया है कि मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया है. परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी दोनों को बुलाकर दोनों की बात को सुना गया.
परिवार परामर्श केंद्र में हुआ पति-पत्नी में समझौता
पति-पत्नी के बीच का विवाद परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर में पति-पत्नी दोनों से बात की. पत्नी का आरोप है कि पति शाम के समय आईपीएल क्रिकेट मैच को देखने के लिए टीवी के सामने चिपक जाते हैं और रिमोट को अपने हाथ में रख लेते हैं. जबकि शाम को समय मुझे टीवी सीरियल देखना पसंद है , तो मैं टीवी सीरियल देखना चाहती हूं और जब टीवी का रिमोट में मांगती है तो मुझसे झगड़ा करते हैं. रोजाना आईपीएल मैच देखने से मैं परेशान हो गई हूं, मैं अपने टीवी सीरियल नहीं देख पा रही हूं, रिमोट मांगने पर पति झगड़ा करते हैं.
वहीं पति का आरोप है कि पत्नी टीवी पर वही सीरियल देखती रहती है, जबकि आईपीएल मैच साल में एक बार आते हैं और मुझे आईपीएल मैच देखना बहुत पसंद है. इसलिए मैं शाम को आईपीएल मैच देखता हूं. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की और दोनों को समझाया. पति से कहा गया कि जिस समय टीवी सीरियल आता है उस समय रिमोट पत्नी को दे दें और आईपीएल मैच को दुबारा टेलीकास्ट होने पर उसे देखें. वहीं पत्नी से कहा गया कि जब आपका टीवी सीरियल नहीं आ रहा है तो पति को आईपीएल क्रिकेट मैच देखने दें, इस बात पर दोनों पति-पत्नी में सहमति बन गई और अपने घर चले गए.