आगरा: देश का पहला C-295 सिम्युलेटर लॉन्च, पायलटों को मिलेगी युद्ध-आपदा प्रबंधन की रियल-टाइम ट्रेनिंग
Agra Air Force Station: सी-295 विमान देश के निजी क्षेत्र में उत्पादन की दिशा में मील का पत्थर है. कई अत्याधुनिक सुविधा से लैस सी-295 विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग आगरा के वायुसेना स्टेशन पर दी जाएगी.
Agra News Today: आगरा के वायुसेना स्टेशन पर देश के पहले और इकलौते सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर का शुभारंभ किया गया है. सी- 295 एयरक्राफ्ट से संबंधित ट्रेनिंग आगरा वायुसेना स्टेशन पर ही होगी. यह कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
इस मौके पर मध्य वायु कमान के एओसी इन सी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने सोमवार (11 नवंबर) को आगरा में भारतीय वायु सेना सी-295 फुल मोशन सिम्युलेटर (FMS) सुविधा का उद्घाटन किया है.
पायलट को मिलेगी ये सुविधा
यह सिम्युलेटर टैक्टिकल शिफ्ट, पैराड्रॉपिंग, पैराट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी और आपदा राहत जैसे कई मिशनों का अनुकरण करके पायलटों को लगभग यथार्थवादी वातावरण में प्रशिक्षित करने में सक्षम बनाता है. यह सुविधा सी-295 बेड़े की परिचालन क्षमता में काफी वृद्धि करेगी.
अत्याधुनिक सैन्य विमान सिम्युलेटर उच्च खतरे की स्थितियों को अनुकरण करने में सक्षम बनाता है. जिनका वास्तविक संचालन में सामना किया जा सकता है. इस प्रकार हमारे पायलट युद्ध के लिए तैयार होने में सक्षम होते हैं.
आपात स्थिति में काफी मददगार
यह पायलट को महत्वपूर्ण फैसला लेते समय उच्च जोखिम वाली आपात स्थितियों से निपटने में अपने कौशल को सुधारने की भी मददगार होगा. जिससे सैन्य अभियानों में उड़ान और अधिक सुरक्षित बनाने में मददगार साबित होगा.
पायलट के प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सिम्युलेटर में किया जा सकता है, जिससे विमान पर उड़ान का समय बचाया जा सकता है. सी-295 विमान भारत में परिवहन विमान के निजी क्षेत्र के उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर है.
पीएम ने बीते माह किया उद्घाटन
इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने और इसके बाद के उत्पादन से देश की एयरोस्पेस प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा. अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष ने टाटा विमान परिसर वड़ोदरा का उद्घाटन किया. जहां इस विमान का निर्माण होगा और जिससे भारत में नए कौशल और नए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने की अनोखी स्कीम, JE ने महिला से मांगा बदन, Sex कांड से मचा हड़कंप!