Agra News: इंस्पेक्टर ट्रेनी महिला के साथ करता था अश्लील हरकत, पीड़िता ने की शिकायत, FIR दर्ज
UP News: आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस महकमे को शर्मिंदा कर दिया है. यहां ट्रेनी महिला पुलिस के साथ इंस्पेक्टर अश्लील हरकत किया करता था. जिसकी शिकायत महिला पुलिस ने दर्ज करा दी.
Agra News: आगरा में पुलिस विभाग में एक ट्रेनी महिला के आरोपों से खलबली मच गई है. ट्रेनी महिला दरोगा के आरोप गंभीर है. आगरा शहर के एक थाना प्रभारी पर ट्रेनी महिला दरोगा ने गंभीर आरोप लगाए. आरोप है कि इंस्पेक्टर साहब एसी वाले कमरे पर बुलाते है. कहते है कि गर्मी बहुत है. यही मेरे कमरे पर सोया करो.
दरअसल, महिला ट्रेनी महिला दरोगा का आरोप है कि थाना में 17 मार्च को आमद कराई जिसके बाद से ही इंस्पेक्टर लगातार अश्लील कमेंट करते रहते थे. अपने ऑफिस में बैठाकर अश्लील बाते करते है और विरोध करने पर धमकी देते है. मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज करते है. ट्रेनी महिला दरोगा ने आखिरकार तंग आकर आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ से शिकायत की. ट्रेनी महिला दरोगा की शिकायत और आरोपों से पुलिस विभाग में खलबली मच गई. ट्रेनी महिला दरोगा का आरोप है इंस्पेक्टर कहते है कि गर्मी बहुत है और मेरे कमरे पर एसी लगा हुआ है वही सोया करो और कॉल करके रात में कमरे पर बुलाते है.
महिला के साथ अश्लील हरकते करता था इंस्पेक्टर
वहीं ट्रेनी महिला का कहना है कि होली पर तो इंस्पेक्टर ने तो सारी हदें पार कर दी. होली पर अपने ऑफिस में बैठाया और फिर अश्लील बातें करने लगे और फिर पास आ गए. जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगे. जिसका विरोध किया तो धमकी देने लगे कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो रिपोर्ट लगा दूंगा. नई नौकरी लगी है छूट जाएगी. किसी कुछ भी बताना नहीं. अपने घर वालो से शादी की मना कर दो. मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं जब ट्रेनी महिला दरोगा को छुट्टी पर अपने घर जाना था तो छुट्टी पर भी जाने से मना कर दिया. मेरे मोबाइल की गलत तरीके से लोकेशन निकाली गई.
आगरा शहर के एक थाना प्रभारी पर ट्रेनी महिला दरोगा ने आरोप लगाया है कि आए दिन अश्लील हरकतें करते है. रात में कमरे पर बुलाते है. जिसकी शिकायत ट्रेनी महिला दरोगा ने शिकायत दर्ज कराई है. ट्रेनी महिला दरोगा के आरोप गंभीर है. पूरे मामले की जांच के लिए एत्मादपुर एसीपी को जांच सौंपी गई है और दो दिन में रिपोर्ट मांगी मांगी गई. अगर रिपोर्ट में आरोप साबित होते है तो कठोर कार्यवाही हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, टिहरी डैम में दिखने लगा राजा का महल